हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

CU के भवन निर्माण के लिए केंद्र से मिले 510 करोड़ रुपये, औपचारिकताएं पूरी होते ही शुरू होगा कार्य - सीयू न्यूज

पिछले 10 वर्षों से लटके केंद्रीय विश्वविद्यालय की राह अब आसान हो गई है. जानकारी देते हुए केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. कुलदीप चंद अग्निहोत्री ने कहा कि सीयू के भवन निर्माण के लिए केंद्रीय वित्त मंत्रालय की ओर से लगभग 510 करोड़ रुपये का प्रावधान कर दिया गया है.

510-crores-received-from-center-for-construction-of-central-university-building
केंद्रीय विश्वविद्यालय

By

Published : Feb 11, 2021, 4:05 PM IST

कांगड़ाःसीयू के भवन निर्माण के लिए केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने 510 करोड़ रुपए जारी कर दिए हैं. देहरा में बनने वाले सीयू के भवन के लिए भी भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और औपचारिकताएं पूरी होते ही भवन निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

510 करोड़ रुपये का प्रावधान

पिछले 10 वर्षों से लटके केंद्रीय विश्वविद्यालय 'सीयू' की राह अब आसान हो गई है. इसकी जानकारी देते हुए केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. कुलदीप चंद अग्निहोत्री ने कहा कि सीयू के भवन निर्माण के लिए केंद्रीय वित्त मंत्रालय की ओर से लगभग 510 करोड़ रुपये का प्रावधान कर दिया गया है.

भवन का जल्द होगा निर्माण शुरू

देहरा में सीयू के भवन निर्माण के लिए जितनी भूमि की जरूरत है, उतनी भूमि सीयू प्रशासन के नाम हो चुकी है व अन्य औपचारिकताएं पूरे होते ही पांच छह माह के भीतर भवन का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.

वन विभाग की टीम धर्मशाला का करेगी दौरा

धर्मशाला में बनने वाले सीयू के कैंपस के लिए अभी भी पेंच फंसा है. यहां पर भूमि सीयू प्रशासन के नाम नहीं हो सकी है. यहां दिक्कतों को दूर करने के लिए इसी सप्ताह केंद्र की वन विभाग से संबंधित टीम धर्मशाला का दौरा करेंगे.

ये भी पढ़ेंःकेंद्र सरकार का बड़ा फैसला, सीधे छात्रों के बैंक खाते में जाएगी छात्रवृत्ति राशि

ABOUT THE AUTHOR

...view details