हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

गणतंत्र दिवस के मौके पर धर्मशाला में होगा समारोह का आयोजन, मंत्री डॉ. राजीव सैजल फहराएंगे तिरंगा - गणतंत्र दिवस के मौके पर जिला स्तरीय समारोह

गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्यातिथि डॉ. राजीव सैजल 26 जनवरी को प्रात: 10:30 बजे शहीद स्मारक में माल्यार्पण के उपरांत प्रात: 11 बजे पुलिस मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. इस दौरान पुलिस, होमगार्ड, एनएसएस, एनसीसी कैडेट्स की प्लाटूनों द्वारा शानदार मार्च पास्ट निकाला जाएगा.

celebration will be organized in dharamshala on the occasion of republic day
गणतंत्र दिवस के मौके पर धर्मशाला में होगा समारोह का आयोजन

By

Published : Jan 23, 2020, 12:08 PM IST

धर्मशाला: गणतंत्र दिवस के मौके पर पुलिस ग्राउंड धर्मशाला में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा. इस मौके पर सूबे के समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल तिरंगा फहराएंगे.

गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्यातिथि डॉ. राजीव सैजल 26 जनवरी को प्रात: 10:30 बजे शहीद स्मारक में माल्यार्पण के उपरांत प्रात: 11 बजे पुलिस मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. इस दौरान पुलिस, होमगार्ड, एनएसएस, एनसीसी कैडेट्स की प्लाटूनों द्वारा शानदार मार्च पास्ट निकाला जाएगा. गणतंत्र दिवस पर स्वतंत्रता सेनानियों एवं उनके परिजनों को आमंत्रित किया जाएगा. समारोह में समाज के लिए उल्लेखनीय कार्य करने वाली संस्थाओं, उत्कृष्ट कार्य वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित भी किया जाएगा.

डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह पुलिस ग्राउंड में मनाया जाएगा. जिसमें सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे. इससे पहले मुख्यातिथि द्वारा शहीद स्मारक में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी. इस दौरान पुलिस ग्राउंड में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

वीडियो

ये भी पढ़ें:वर्ल्ड वोविनाम मार्शल आर्ट चैंपियनशिप: पुरूषोत्तम सिंह ने जीता कांस्य पदक, मंडी पहुंचने पर जोरदार स्वागत

ABOUT THE AUTHOR

...view details