धर्मशाला:स्मार्ट सिटी धर्मशाला (Smart City Dharamshala) में तीसरी आंख यानी CCTV कैमरों का पहरा रहेगा. स्मार्ट सिटी के तहत 300 नए सीसीटीवी कैमरा लगाए जा जाएंगे, जिन्हें स्टॉलकरने की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी. इन कैमरों के लगने के बाद यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले चालकों का चेहरा कैप्चर होगा. वहीं, गाड़ी का नंबर भी कैमरे की जद में आ जाएगा. इसके अलावा अपराधों पर अंकुश लगाने के साथ-साथ खुलासा करने में मदद मिलेगी.
Smart City Dharamshala: तीसरी 'आंख' रखेगी पहरा, जल्द लगेंगे 300 CCTV कैमरे - CCTV cameras in Dharamshala
स्मार्ट सिटी धर्मशाला (Smart City Dharamshala) में जल्द तीसरी 'आंख' यानि सीसीटीवी कैमरों से पहरा बढ़ने वाला है. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 300 CCTV कैमरों को लगाने का काम जल्द शुरू होगा. इससे जहां अपराधों को रोकने में मदद मिलेगी.वहीं, यातायात नियमों को ताक पर रखकर चलने वालों का पता भी चल सकेगा.
2.62 करोड़ से होगा काम: स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सीसीटीवी कैमरा इंस्टॉलेशन के लिए 2.62 करोड़ रुपए की राशि का प्रावधान किया गया है. इसके अतिरिक्त इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) भी लगाए जाएंगे.एसपी खुशहाल शर्मा ने बताया कि स्मार्ट सिटी धर्मशाला में करीब 300 सीसीटीवी कैमरों को लगाने का काम जल्द शुरू किया जाएगा.
थाने-चौकियां अलर्ट पर: उन्होंने बताया मानसून के मद्देनजर थाने व चौकियों को अलर्ट पर रखा गया है. इसके अतिरिक्त सभी को मानसून के दौरान सतर्क रहने के दिशा निर्देश जारी किए गए. वहीं, लोगों से बरसात के दौरान नदी-नालों की तरफ नहीं जाने की अपील की गई है. साथ लोगों से अपील की गई है कि बरसात के दौरान अगर यात्रा आवश्यक नहीं हो तो उसे करने से परहेज करें.
ये भी पढे़ं : Cloudburst in Kinnaur: किन्नौर में बादल फटने से मची तबाही, घरों में घुसा मलबा, वाहन भी दबे