धर्मशाला: अश्लील वीडियो बनाने और उन्हें शेयर करने के मामले में CBI आज पूरे देश भर में छापामार (cbi raid porn video) कार्रवाई कर रही है. देश के कई राज्यों के साथ-साथ हिमाचल के सोलन, मनाली और धर्मशाला में भी सीबीआई की छापामार कार्रवाई चल रही है. सूत्रों के अनुसार मैक्लोडगंज के एक होटल में सीबीआई ने छापेमारी की है. देशभर में आपत्तिजनक मेटेरियल की जांच पड़ताल को लेकर छापेमारी चल रही है. इसी के मद्देनजर एक होटल में सीबीआई ने दबिश दी है.
CBI को पर्यटन क्षेत्रों के होटल्स (hotels in tourist areas) और पब में आपत्तिजनक एक्टिविटी होने की खुफिया जानकारी मिली थी. इस जानकारी के तहत सीबीआई ने ये कार्रवाई की है. सबसे बड़ी बात यह है कि स्थानीय प्रशासन और पुलिस विभाग तक को भी सीबीआई की दबिश की खबर नहीं लगी. प्रदेश के चार पर्यटन क्षेत्रों में सीबीआई ने दबिश दी है. बताया जा रहा है कि शिमला, कसौली, मनाली और धर्मशाला में सीबीआई ने छापेमारी की है.