पालमपुर: कांगड़ा जिले में महिलाओं के खिलाफ अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक ओर रक्षा बंधन के दिन जहां एक तरफ बहनें भाई की कलाई पर राखी बांध रही थीं. वहीं, धीरा उपमंडल के उसचार गांव में एक घिनौनी घटना घट रही थी. एक 90 वर्षीय बुजुर्ग को एक युवक ने अपनी हवस का शिकार बनाने के इरादे से वृद्ध महिला के कमरे में घुस गया. हालांकि बुजुर्ग महिला की हिम्मत के आगे उसकी एक न चली और जैसे-तैसे महिला ने उससे अपने आपको बचा लिया. जब युवक की एक न चली तो उसने महिला को कमरे से घसीट कर खेतों में फेंक दिया.
खेतों में फेंकने के बाद युवक उसे मारने लगा जब महिला बेहोश हो गई तो युवक वहां से यह समझ कर भाग गया कि महिला मार चुकी है. जब महिला को होश आया और वह अपने कमरे में पहुंची तो उसने अपनी बहू से सारी घटना के बारे में बताया. इसके बाद घर वाले महिला को अस्पताल ले गए और पुलिस में भी मामला दर्ज करवाया. परिवार के सदस्यों का कहना है कि पुलिस ने अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है और आरोपी अभी भी फरार है.