धर्मशाला: देहरा उपमंडल के तहत डाडासीबा पुलिस चौकी इंचार्ज से मारपीट का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारी से मारपीट करने व उकसाने वालों की पहचान की जा रही है.
एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने कहा कि डाडासीबा में सुरजीत कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी. पुलिस मौके आईपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई कर रही थी. मृतक का पोस्टमार्टम शनिवार को टीएमसी में करवाया गया. शुक्रवार सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि मृतक के परिजन और उनके रिश्तेदार पुलिस चौकी में शव को लेकर धरना प्रदर्शन करने आ रहे हैं जिस पर चौकी इंचार्ज ने उन्हें बीच रास्ते में रोकने का प्रयास किया.
मृतक के परिजनों और रिश्तेदारों ने रास्ते में अप्पर भलवाल में चौकी इंचार्ज को गांव में आने से रोका. पुलिस चौकी इंचार्ज ने ग्रामीणों व परिजनों से बात करने की कोशिश की तो ग्रामीण उत्तेजित हो गए जिस पर ग्रामीणों ने पुलिस कर्मी के साथ मारपीट की. इस दौरान लोगों ने पुलिस कर्मी के ऑफिशियल मोबाइल को छीन लिया.