हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पुलिस चौकी इंचार्ज मारपीट मामले में जांच जारी, आरोपियों की हो रही पहचान - dharamshala news

डाडासीबा पुलिस चौकी इंचार्ज से मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. पुलिस मारपीट कर रहे लोगों को आइडेंटिफाई कर रही है, जिसके बाद मारपीट में शामिल लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा.

dadasiba police case
डाडासीबा पुलिस केस

By

Published : Jul 4, 2020, 2:24 PM IST

धर्मशाला: देहरा उपमंडल के तहत डाडासीबा पुलिस चौकी इंचार्ज से मारपीट का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारी से मारपीट करने व उकसाने वालों की पहचान की जा रही है.

एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने कहा कि डाडासीबा में सुरजीत कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी. पुलिस मौके आईपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई कर रही थी. मृतक का पोस्टमार्टम शनिवार को टीएमसी में करवाया गया. शुक्रवार सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि मृतक के परिजन और उनके रिश्तेदार पुलिस चौकी में शव को लेकर धरना प्रदर्शन करने आ रहे हैं जिस पर चौकी इंचार्ज ने उन्हें बीच रास्ते में रोकने का प्रयास किया.

वीडियो रिपोर्ट

मृतक के परिजनों और रिश्तेदारों ने रास्ते में अप्पर भलवाल में चौकी इंचार्ज को गांव में आने से रोका. पुलिस चौकी इंचार्ज ने ग्रामीणों व परिजनों से बात करने की कोशिश की तो ग्रामीण उत्तेजित हो गए जिस पर ग्रामीणों ने पुलिस कर्मी के साथ मारपीट की. इस दौरान लोगों ने पुलिस कर्मी के ऑफिशियल मोबाइल को छीन लिया.

एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने कहा कि मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों को मौके पर भेजा गया था. पुलिस ने मौत का मामला दर्ज कर लिया है. एसआई के साथ मारपीट के मामले में मारपीट करने वाले और उन्हें उकसाने वालों के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस उन सभी लोगों को गिरफ्तार करेगी. मामले में कुछ लोगों की पहचान की गई है. वहीं, मारपीट में शामिल अन्य लोगों की पहचान की जा रही है.

बता दें कि गुरुवार को डाडासीबा पुलिस चौकी के तहत टिप्परी ग्राम पंचायत के लुसियार गांव में स्लेटपोश मकान की छत पर युवक सुरजीत कुमार (35) के अचानक मृत अवस्था में मिलने का मामला सामने आया था. सुरजीत कुमार की मौत कैसे व किन परिस्थितियों में हुई. इस बात को लेकर शुक्रवार को महिलाओं ने डाडासीबा पुलिस के चौकी इंचार्ज की पिटाई कर दी जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें:डाडासीबा में युवक की मौत का मामला: शव को सड़क पर रखकर लोगों ने किया चक्का जाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details