हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कांगड़ा में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज, बिना अनुमति के प्रदर्शन का आरोप

जिला कांगड़ा के युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर बिना अनुमति के विरोध प्रदर्शन करने पर मुकदमा दर्ज किया गया है. युवा कांग्रेस ने बीते मंगलवार को डीसी कार्यालय के बाहर डीजल और पेट्रोल की लगातार बढ़ रही कीमतों को लेकर प्रदर्शन किया था.

युवा कांग्रेस कार्यकर्ता
उपायुक्त कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते युवा कांग्रेस कार्यकर्ता (फाइल फोटो).

By

Published : Jul 16, 2020, 7:25 PM IST

धर्मशाला:जिला कांगड़ा युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर आरोप है कि उन्होंने कर्फ्यू के दौरान बिना किसी आधिकारिक अनुमति के विरोध प्रदर्शन किया.

दरअसल, डीजल और पेट्रोल की लगातार बढ़ रही कीमतों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीते मंगलवार को डीसी कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान डीसी परिसर में बाइक को रस्सी से खींचा गया. युवा कांग्रेस ने डीसी कांगड़ा के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भी भेजा था. आरोप है कि युवा कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन के लिए कोई अनुमति नहीं ली थी.

उपायुक्त कार्यालय के बाहर बिना अनुमति प्रदर्शन करने वाले युवा कांग्रेस के कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र के अध्यक्ष विजय इंद्र कर्ण सहित पुनीत, चतर सिंह, सचिन, अखिल, मनमोहन सिंह, सतवीर सिंह व अरुण डढवाल के खिलाफ धारा 143,149,188 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

एसपी विमुक्त रंजन ने मामले की पुष्टि की है. मामले में विजय इंद्र कर्ण ने कहा कि बीजे सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है. सरकार के खिलाफ आवाज उठाने पर केस दर्ज होते हैं. जनता के लिए महंगाई के खिलाफ आवाज उठाना अपराध माना जा रहा है.

बता दें कि युवा कांग्रेस प्रदेशभर में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर अपना विरोध दर्ज करवा रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को कांगड़ा डीसी ऑफिस के बाहर रोष प्रदर्शन किया गया, जिसके बाद कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details