हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कंडक्टर भर्ती परीक्षा: पेपर लीक मामले में HPSSC की शिकायत पर शाहपुर थाने में केस दर्ज - हिमाचल पथ परिवहन निगम की कंडक्टर भर्ती परीक्षा

कंडक्टर भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने पुलिस थाना शाहपुर में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस में दी गई शिकायत में आयोग ने आरोप लगाया है कि हाईट कॉलेज छतड़ी (शाहपुर) में कंडक्टर भर्ती की लिखित परीक्षा के दौरान मनोज कुमार ने अपने मोबाइल से प्रश्नपत्र को सोशल मीडिया पर वायरल किया है.

पेपर लीक मामले में केस दर्ज
पेपर लीक मामले में केस दर्ज

By

Published : Oct 20, 2020, 11:54 AM IST

धर्मशाला: हिमाचल पथ परिवहन निगम की कंडक्टर भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने पुलिस थाना शाहपुर में मामला दर्ज करवाया है. आयोग ने यह मामला मनोज कुमार (26) पुत्र आत्मा राम गांव वोहरका डाकघर भाली तहसील जवाली जिला कांगड़ा के खिलाफ दर्ज करवाया है.

पुलिस में दी गई शिकायत में आयोग ने आरोप लगाया है कि हाईट कॉलेज छतड़ी (शाहपुर) में कंडक्टर भर्ती की लिखित परीक्षा के दौरान मनोज कुमार ने अपने मोबाइल से प्रश्नपत्र को सोशल मीडिया पर वायरल किया है. वहीं आयोग की शिकायत के बाद पुलिस थाना शाहपुर में पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

वहीं, पुष्टि करते हुए एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने बताया कि आयोग की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है. आरोपी के कुछ संभावित ठिकानों पर छापामारी भी की गई है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details