पालमपुर:शक्तिशाली और समृद्ध राष्ट्र के निर्माण में युवा शक्ति की देश को सबसे ज्यादा जरूरत है. यह बात विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने शुक्रवार को कैप्टन विक्रम बत्रा की 48वीं जयंती पर शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा (Captain Vikram Batra Birth Anniversary) राजकीय महाविद्यालय पालमपुर में आयोजित जयंती समारोह के दौरान अपने संबोधन में कही. इस अवसर पर उन्होंने महाविद्यालय परिसर में शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने शहीद मेजर सुधीर वालिया और शहीद कैप्टन सौरव कालिया को भी श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की 48वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में जिले के 12 महाविद्यालयों के छात्रों ने रंगोली, पेंटिंग और कविता पाठ प्रतियोगिता में भाग लिया. इस दौरान परमार ने कहा कि महान विभूतियों की स्मृति में ऐसे कार्यक्रम हम सभी के लिये प्रेरणादायक होते हैं और ऐसे आयोजनों से महान सपूतों को याद करने तथा उनका अनुशरण का अवसर प्राप्त होता है. उन्होंने कहा कि भारत माता के वीर सपूत, कारगिल युद्ध में अदम्य साहस और शौर्य का परिचय देने वाले परमवीर चक्र सम्मानित अमर शहीद कैप्टन विक्रम बतरा की स्मृति में आयोजित जयंती समारोह महान अवसर है.