कांगड़ा: आईटीआई से एक वर्षीय और दो वर्षीय कोर्स पास युवाओं के पास नौकरी का सुनहरा मौका है. दरअसल विश्व की प्रतिष्ठित कंपनी सुजुकी मोटर्स युवाओं को नौकरी का अवसर देने जा रही है. आगामी 22 मार्च को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में कंपनी के प्रतिनिधि योग्य उम्मीदवारों का चयन करेंगे. ऐसे में आईटीआई होल्डर्ज अपनी योग्यता के आधार पर लिखित परीक्षा और साक्षात्कार उत्तीर्ण कर गुजरात में नौकरी पा सकते हैं. कैंपस साक्षात्कार वाले दिन ये कंपनी संस्थान के हॉल में सुबह 9 बजे लिखित परीक्षा लेगी और उसमें चयनित युवाओं का इंटरव्यू इसी दिन दोपहर में होगा.
ये रहेगी योग्यता
कैंपस इंटरव्यू में 18 से 23 वर्ष की आयु वाले युवा भाग ले सकते हैं. ऐसे आईटीआई के वो छात्र, जिन्होंने इलेक्ट्रिशियन, वेल्डर, टर्नर , फिटर , मशीनिस्ट , पेंटर -जनरल , टूल एंड डाई मेकर, पीपीओ , एमएमबी , डीजल मैकेनिक, ट्रैक्टर मैकेनिक और ऑटोमोबाइल व्यवसायों में एक या दो साल का कोर्स किया हो. साथ ही इस कैंपस साक्षात्कार में ऐसे युवा ही भाग ले सकते हैं, जिन्होंने मैट्रिक की परीक्षा 50% अंकों के साथ रेगुलर और आईटीआई 60% अंकों के साथ 2015 , 2016 , 2017 , 2018 , 2019 व 2020 में पास की हो .