कांगड़ाः आईटीआई शाहपुर में नामी कंपनी 6 फरवरी को कैंपस इंटरव्यू करवाएगी. 250 प्रशिक्षित युवाओं को इस दौरान नौकरी दी जाएगी. इस साक्षात्कार में 18 से 23 तक के युवा भाग ले सकते हैं. कंपनी की ओर से समय समय पर युवाओं को छुट्टियों और ग्रेच्यूटी का भी प्रावधान मिलेगा.
ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट संतोष नारायण ने कहा कि कंपनी प्रशिक्षुओं को पहले सात माह के लिए ट्रेनी के तौर पर लेकर जाएगी और उसके पश्चात नियमितीकरण किया जाएगा.युवाओं को आधार कार्ड, रोजगार कार्यालय का पंजीकरण पत्र, बोनोफाइड हिमाचली प्रमाण पत्र साथ लाना होगा.
बता दें कि पहले युवाओं की लिखित परीक्षा होगी. उसके बाद इंटरव्यू लिया जाएगा. चयनित युवाओं का परिणाम भी उसी दिन घोषित किया जाएगा. प्रधानाचार्य एसके लखनपाल ने कहा कि चयनित युवाओं को कंपनी 17500 रुपये महीना (सीटीसी) वेतन देगी. साथ ही कंपनी चयनित प्रशिक्षुओं की पीएफ, ईएसआई के साथ साथ सब्सिडाइज कैंटीन, यूनिफॉर्म, सेफ्टी शूज, चिकित्सा बीमा की सुविधा भी आसान किस्तों पर उपलब्ध करवाएगी.
इनके दम पर मिलेगी नौकरी
दसवीं कक्षा 55 प्रतिशत अंक और आईटीआई 60 प्रतिशत अंक लेने वाले फिटर, डीजल मेकेनिक, मोटर मेकेनिक, टर्नर, मशीनिस्ट, टूल एंड डाई, मेकर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर, सीओई (ऑटोमोबाइल), ट्रैक्टर मेकेनिक, पेंटर (जनरल) व्यवसायों में पास युवा साक्षात्कार में हिस्सा ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें:पांवटा साहिब हाईवे पर 2 कारों में भिड़ंत, हादसे में एक की व्यक्ति की मौत, 2 घायल