हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Kangra: सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए अभियान शुरू, इन्हें मिलेगा लाभ - सामाजिक सुरक्षा पेंशन

कांगड़ा जिले में वृद्धजनों को बगैर आय सीमा को दी जाने वाली पेंशन के लिए एक सर्वव्यापक अभियान की शुरूआत की (Campaign started in Kangra)गई, ताकि कोई भी पात्र वृद्धजन सामाजिक सुरक्षा पेंशन से वंचित न रह पाए.

Campaign started in Kangra for social security pension
सामाजिक सुरक्षा पेंशन

By

Published : Apr 30, 2022, 12:07 PM IST

धर्मशाला:जयराम सरकार ने 60 वर्ष से ऊपर के सभी पात्र व्यक्तियों को नई सामाजिक सुरक्षा पेंशन की नोटिफिकेशन जारी(Notification of social security pension issued) कर दी,जिसके चलते अब पात्र व्यक्तियों को बढ़ी हुई पेंशन प्रदान की जाएगी. उपायुक्त कांगड़ा डॉ.निपुण जिंदल ने बताया कि वृद्धजनों को बगैर आय सीमा को दी जाने वाली पेंशन के लिए एक सर्वव्यापक अभियान की शुरूआत की (Campaign started in Kangra)गई, ताकि कोई भी पात्र वृद्धजन सामाजिक सुरक्षा पेंशन से वंचित न रह पाए.

उपायुक्त ने बताया कि इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए शहरी स्थानीय निकायों तथा पंचायतों की भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए धर्मशाला व पालमपुर के नगर निगम के आयुक्त तथा जिले के सभी नगर परिषदों व नगर पंचायतों के कार्यकारी अधिकारियों व समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देश जारी किये गए हैं. उन्होंने बताया कि सम्बन्धित क्षेत्र के पार्षदों, वार्ड सदस्य तथा पंचायत स्तर पर पंचायत सचिवों द्वारा इस बात को सुनिश्चित किया जाएगा कि उनके क्षेत्र से कोई भी पात्र वरिष्ठ नागरिक सामाजिक सुरक्षा पेंशन से वंचित न रहे सके.

उपायुक्त ने बताया कि सरकारी सेवा की पेंशन ले रहे वृद्ध दंपत्ति अथवा आयकरदाता वृद्ध दंपत्ति बिना किसी आय सीमा की शर्त के दी जाने वाली वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त करने के हकदार नहीं होंगे .वृद्धावस्था का लाभ केवल उन वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा,जिनमें दंपत्ति में से किसी को सरकारी सेवा की पेंशन न मिल रही हो या दंपत्ति में से कोई आयकरदाता न हो, ताकि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ जरूरतमंदों को मिल सके. उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त बिना किसी आय सीमा के सभी श्रेणियों के पेंशन के लिए पात्र आवेदकों को ग्राम सभा के अनुमोदन की आवश्यकता नहीं होगी.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details