हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

घलोर में बीएसएनएल टॉवर की बैटरियां चोरी, 28 हजार का नुकसान - बीएसएनएल विभाग ज्वालामुखी

ज्वालामुखी के साथ लगते गांव घलौर में बीएसएनएल के टॉवर से कुछ शरारती तत्वों ने बैटरियां चुरा ली.बीएसएनएल विभाग को उस समय पता चला जब टॉवर में कोई तकनीकी खराबी पाई गई. इसकी व्यवस्था जांचने की लिए विभाग के कर्मचारी पहुंचे तो बैटरियां टॉवर से गायब पाई गई

BSNL tower stolen Jwalamukhi
बीएसएनएल का टॉवर चोरी

By

Published : Dec 24, 2019, 11:52 PM IST

ज्वालामुखी: जिला कांगड़ा के ज्वालामुखी के साथ लगते गांव घलौर में बीएसएनएल टॉवर से कुछ शरारती तत्वों ने बैटरियां चुरा ली. चोरी हुई बैटरीयों की कीमत लगभग 28 हजार बताई जा रही है.

जानकारी के अनुसार बीएसएनएल विभाग ने घलौर में एक बीएसएनएल का टॉवर लगाया है. इसकी देखरेख के लिए तैनात नहीं था. मौके का फायदा उठाते हुए चोरों ने टॉवर के वेकर में लगी 9 बैटरियों को उड़ा लिया.

चोरी की घटना का बीएसएनएल विभाग को उस समय पता चला जब टॉवर में कोई तकनीकी खराबी पाई गई. इसकी व्यवस्था जांचने की लिए विभाग के कर्मचारी पहुंचे तो बैटरियां टॉवर से गायब पाई गई जिसकी सूचना उन्होंने विभाग के अधिकारियो को दी.

बता दें कि बीएसएनएल के अधिकारियों ने बैटरियों के चोरी होने की शिकायत थाना ज्वालामुखी में दर्ज करवा दी है. वहीं, पुलिस ने शिकायत आने के वाद मामले की छानबीन शुरू कर दी है. डीएसपी ज्वालामुखी तिलक राज ने मामले की पुष्टि की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details