कांगड़ा/बैजनाथ: बैजनाथ के बाजार में एक्सिस बैंक के एटीएम में बीती रात चोरों ने तोड़फोड़ की. मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने एटीएम स्क्रीन को बुरी तरह से तोड़ा है, लेकिन चोर पैसे निकालने में कामयाब नहीं हो सके.
गौर रहे की इससे पहले एसबीआई के एटीएम को भी पहले सुरक्षा न होने के कारण तीन बार तोड़ा गया था. सुरक्षा कर्मचारी के रात में न होने पर ही ऐसी वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है.
बैजनाथ पुलिस थाना में मामला दर्ज
वहीं, जानकारी देते हुए थाना प्रभारी बैजनाथ ओम प्रकाश ठाकुर ने बताया कि एटीएम टूटने का मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल सीसीटीवी कैमरे से फुटेज ली जा रही है. साथ ही उसके आधार पर ही आगामी कार्रवाई की जाएगी.
चोर नकदी उड़ाने में नाकाम
इसके अलावा एजीएस कंपनी के एरिया मैनेजर राजीव ठाकुर अपनी टीम के साथ एटीएम का दौरा किया. उन्होंने बताया कि शुरू की जांच में मशीन की तोड़फोड़ की गई है, लेकिन चोर नकदी उड़ाने में कामयाब नहीं हो सके हैं. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे से फुटेज को खंगाला जा रहा है.
ये भी पढ़ेंःसोलन जिला परिषद में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों की करारी हार, पूर्व मंत्री शांडिल ने संगठन पर फोड़ा ठीकरा