धर्मशाला: धर्मशाला की खूबसूरत वादियों में सिनेमा जगत की हस्तियों के आने का दौर लगातार जारी है. बॉलीवुड अभिनेत्री जरीन खान अपनी आने वाली फिल्म 'अकेले हम अकेले तुम' की शूटिंग के लिए धर्मशाला पहुंची हुई हैं.
निर्देशक हरीश व्यास के नेतृव में बन रही फिल्म अकेले हम अकेले तुम की शूटिंग के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री जरीन खान के अलावा अंशुमन झा भी धर्मशाला पहुंचे हुए है. फिल्म के कई सीन 1 मई से 6 मई तक धर्माशाला की खूबसूरत वादियों में फिल्माए जाएंगे.