कांगड़ा: बीते दिनों बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी अपने पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा के चलते चर्चा में बनीं हुई थीं. एडल्ट फिल्म मामले में फंसे राज कुंद्रा करीब 2 महीने तक जेल में थे. लंबे समय तक जेल में रहने के बाद आखिरकार सितंबर में उन्हें जमानत मिल गई. हालांकि, जेल से बाहर आने के बाद से ही वह सार्वजनिक तौर पर शिल्पा और अपने परिवार के साथ नजर नहीं आए थे वहीं, अब काफी समय बाद शिल्पा शेट्टी अपने पति राज कुंद्रा के साथ नजर आईं. यह पहली बार है जब जेल से निकलने के बाद दोनों साथ दिखाई दिए हैं. दोनों पति पत्नी हिमाचल प्रदेश में ज्वालाजी और मां चामुंडा देवी मंदिर के दर्शन करने पहुंचे थे.
वहीं, कांगड़ा जिले में दोनों ने शत्रुनाशिनी मां बगलामुखी मंदिर बनखंडी में तांत्रिक अनुष्ठान करवाया. इससे पहले बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी अपने पति राज कुंद्रा के साथ चामुंडा देवी मंदिर व ज्वालामुखी मंदिर पहुंची थी. यहां उन्होंने मां ज्वालाजी की दिव्य ज्योतियों के दर्शन किए. इसके साथ ही उन्होंने अकबर नहर व अकबर द्वारा चढ़ाया गया सोने का छत्र भी देखा.
बता दें कि कांगड़ा के देहरा के वनखंडी में स्थापित सिद्ध पीठ धरती पर मां बगलामुखी का ये एक मात्र सिद्ध पीठ है. जहां राजनीति और सिनेमा जगत से जुड़े लोग अपनी पहचान बदल कर तात्रिक अनुष्ठान करवाते हैं. राजयोग, शत्रुनाश, शत्रुभय, मुकदमा विजय एवं सर्व सिद्धि के लिए इस सिद्ध पीठ में देश-विदेश से श्रद्धालु यहां आते हैं. हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के बनखंडी में प्राचीन शत्रुनाशिनी देवी बगलामुखी मंदिर में कई नामी हस्तियां रात के अंधेरे में और अपनी पहचान बदलकर मां बगलामुखी में तांत्रिक हवन करवाते रहे हैं.