हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

KCCB बैंक के निदेशक मंडल के चुनाव संपन्न, यहां देखेंं विजेताओं के नाम

कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक निदेशक मंडल के चुनाव संपन्न हो गए हैं. इनमें कुल्लू से प्रेम लता ठाकुर, बंजार से हितेश्वर सिंह, बैजनाथ से कुलविंदर राणा, भवारना से रणजीत सिंह राणा, नगरोटा बगवां से चंद्रभूषण नाग, रैत से राजीव कुमार महाजन, नूरपुर से करनैल सिंह, इंदौरा से कर्ण सिंह, देहरा से वीरेंद्र सिंह, परागपुर से लेख राज, हमीरपुर से देशराज ठाकुर, नादौन से आत्म प्रकाश, गगरेट से पवन कुमार, ऊना से बलवंत सिंह नए निदेशक निर्वाचित हुए हैं.

Elections of KCC Bank
Elections of KCC Bank

By

Published : Sep 30, 2020, 10:42 PM IST

धर्मशालाः जिला मेंकांगड़ा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक (केसीसीबी) के निदेशक मंडल के 14 सीटों के लिए हुए चुनाव बुधवार को संपन्न हो गए. केसीसीबी के चुनाव में रणजीत राणा ने सबका दिल जीता है.

हालांकि उनके भाग्य का फैसला पर्ची सिस्टम से हुआ. वह भवारना जोन से निर्वाचित हुए जहां उनके प्रतिद्वंद्वी पूर्व अध्यक्ष जगदीश सिपहिया थे, जिन्हें 12 ही मतों से संतोष करना पड़ा जबकि जिनके साथ पर्ची सिस्टम से फैसला हुआ, वह प्रत्याशी ज्ञान चंद रहे. चुनाव में रणजीत राणा और ज्ञान चंद को 36-36 मत प्राप्त हुए.

वहीं, नगरोटा बगवां जोन में सेवानिवृत्त कर्मचारी चंद्र कृष्ण को एक ही मत से संतोष करना पड़ा जबकि चुनाव में नादौन के आत्म प्रकाश को सबसे ज्यादा 72 मत प्राप्त हुए.

निदेशक मंडल चुनाव में पुराने निर्वाचित बोर्ड से पांच सदस्य निर्वाचित हुए हैं. इनमें बंजार से हितेश्वर सिंह, कुल्लू से प्रेम लता ठाकुर, नादौन से आत्म प्रकाश, नूरपुर से करनैल सिंह व परागपुर से लेख राज जबकि मनोनीत बोर्ड में भवारना जोन से रणजीत सिंह राणा नए निदेशक बने हैं.

पुराने निर्वाचित बोर्ड के निदेशकों में कुल्लू से प्रेम लता ठाकुर, परागपुर से लेख राज व नूरपुर करनैल सिंह कांग्रेस समर्थित निदेशक हैं. वहीं, नामांकन वापसी के साथ ही केलांग जोन से चंपा छेरिंग व अंब से प्रीतम सिंह पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं.

दूसरी ओर, जिला कांगड़ा की आठ सीटों की बात की जाए तो इन सीटों में नगरोटा बगवां से चंद्रभूषण नाग, भवारना से रणजीत सिंह राणा भाजपा समर्थित जबकि इंदौरा से कर्ण सिंह पठानिया, नूरपुर से करनैल सिंह राणा, परागपुर से लेख राज कंवर, बैजनाथ से कुलविंदर राणा कांग्रेस समर्थित बताए जा रहे हैं. इसके अलावा रैत से राजीव महाजन व देहरा से वीरेंद्र गुलेरिया आजाद बताए जा रहे हैं.

वहीं, निर्वाचन अधिकारी सतवीर मन्हास व चुनाव अधिकारी अशोक धीमान ने बताया कि चुनाव संपन्न होने के साथ ही निर्वाचन अधिकारी ने सहकारिता विभाग को सूचना दे दी है. अब 15 दिनों के भीतर निदेशक मंडल की बैठक करना जरूरी है.

ये बने निदेशक

कुल्लू से प्रेम लता ठाकुर, बंजार से हितेश्वर सिंह, बैजनाथ से कुलविंदर राणा, भवारना से रणजीत सिंह राणा, नगरोटा बगवां से चंद्रभूषण नाग, रैत से राजीव कुमार महाजन, नूरपुर से करनैल सिंह, इंदौरा से कर्ण सिंह, देहरा से वीरेंद्र सिंह, परागपुर से लेख राज, हमीरपुर से देशराज ठाकुर, नादौन से आत्म प्रकाश, गगरेट से पवन कुमार, ऊना से बलवंत सिंह नए निदेशक निर्वाचित हुए हैं.

ये भी पढ़ें-कुश्ती में रोशन किया प्रदेश का नाम, आज अपनी ही पहचान के लिए मोहताज है लंगड़ू पहलवान

ये भी पढ़ें-हाथरस कांड: शिमला में कांग्रेस का कैंडल मार्च, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details