धर्मशाला: जिला मुख्यालय के जोनल अस्पताल में ब्लड की कमी को दूर करने के उद्देश्य से हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया. दरअसल बोर्ड प्रशासन को स्थानीय अस्पताल के ब्लड बैंक में ब्लड की कमी की सूचनाएं मिल रही थी. इशके बाद बोर्ड ने रक्तदान शिविर लगाने का निर्णय लिया.
ये रक्त दान शिविर बोर्ड ने कर्मचारी संघ के सहयोग से लगाया था. बोर्ड प्रशासन ने शिविर में अधिक रक्तदान का टारगेट रखा था, लेकिन अस्पताल के पास 35 यूनिट ब्लड रखने की क्षमता है.