हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जोनल अस्पताल में ब्लड की कमी को दूर करेंगा स्कूल शिक्षा बोर्ड, रक्तदान शिविर का किया आयोजन - blood donation camp organasied in dharamsala

धर्मशाला के जोनल अस्पताल में ब्लड की कमी को दूर करने के उद्देश्य से प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शुक्रवार को रक्तदान शिविर लगाया. बोर्ड प्रशासन को स्थानीय अस्पताल के ब्लड बैंक में ब्लड की कमी की सूचनाएं मिल रही थी. इसके बाद रक्तदान शिविर लगाने का निर्णय लिया गया.

डिजाइन फोटो

By

Published : Nov 15, 2019, 4:59 PM IST

धर्मशाला: जिला मुख्यालय के जोनल अस्पताल में ब्लड की कमी को दूर करने के उद्देश्य से हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया. दरअसल बोर्ड प्रशासन को स्थानीय अस्पताल के ब्लड बैंक में ब्लड की कमी की सूचनाएं मिल रही थी. इशके बाद बोर्ड ने रक्तदान शिविर लगाने का निर्णय लिया.

ये रक्त दान शिविर बोर्ड ने कर्मचारी संघ के सहयोग से लगाया था. बोर्ड प्रशासन ने शिविर में अधिक रक्तदान का टारगेट रखा था, लेकिन अस्पताल के पास 35 यूनिट ब्लड रखने की क्षमता है.

वीडियो

स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव धर्मेश रमोत्रा ने बताया कि सूचना मिली थी कि जोनल अस्पताल में खून की कमी है, अस्पताल में ब्लड की कमी को दूर करने के लिए रक्तदान शिविर लगाने का निर्णय लिया गया था.

रक्तदान से नहीं आती कोई कमजोरी

लोगों की अवधारणा है कि रक्तदान से शरीर में कमजोरी आती है, लेकिन एक लोगों में मन में बैठी भ्रांति है. रक्तदान के बाद नई रक्त कणिकाएं बनती हैं. ऐसे में स्वस्थ शरीर के लिए कुछ अंतराल बाद नियमित रूप से रक्तदान आवश्यक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details