पालमपुर: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Election 2022) को लेकर प्रदेश में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. इसी कड़ी में नगरोटा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक अरुण मेहरा (Arun Mehra, BJP MLA from Nagrota Assembly Constituency) के हाल में दिए गए बयान पर ब्लॉक कांग्रेस नगरोटा बगवां (Block Congress Nagrota Bagwan) ने मोर्चा खोल दिया है. ब्लॉक कांग्रेस ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए विधायक के खिलाफ झूठी राजनीति और जनता को गुमराह करने के आरोप लगाए हैं. पूर्व मंत्री जी.एस. बाली के संदर्भ में दिए गए बयानों पर प्रतिक्रिया देने के लिए गुरुवार को नगरोटा विधानसभा क्षेत्र की 20 ग्राम पंचायतों के प्रधान और उपप्रधानों ने BDC चेयमैन अंजना कुमारी की अध्यक्षता में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये आरोप लगाए.
अंजना कुमारी ने कहा कि नगरोटा विधायक सिर्फ झूठ की राजनीति करते हैं. इसी सिलसिले में कवाड़ी के प्रधान कुलदीप ने कहा कि विधायक ने प्रदेश में संविधान के मंदिर विधानसभा के पटल पर खड़े होकर झूठ बोला है. बता दें कि अरुण मेहरा ने सदन में दावा किया था कि वे 1150 मतों से 2012 का चुनाव हारे थे, लेकिन अगर निर्वाचन आयोग के आंकड़े देखे जाएं तो वे 2743 वोटों से 2012 का चुनाव हारे थे. इसी बात का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि विधायक विधानसभा में पक्ष-विपक्ष, नौकरशाही, पत्रकरों और विधानसभा अध्यक्ष के सामने झूठ बोल कर इतिहास के पन्नों में गलत सूचना दर्ज करवाना चाहते हैं. दरअसल जो कुछ भी विधानसभा में बोला जाता है सब रिकॉर्ड होता है.
ये भी पढ़ें:कुलदीप राठौर का जयराम पर निशाना: CM जयराम प्रदेश चलाएं, PM सुरक्षा चूक पर नहीं करें बयानबाजी