हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नगरोटा विधायक के खिलाफ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने खोला मोर्चा, जानिए क्या है पूरा मामला

विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर हिमाचल में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. इसी कड़ी में अरुण मेहरा केएक बयान पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. अब ब्लॉक कांग्रेस नगरोटा बगवां ने नगरोटा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक अरुण मेहरा (Arun Mehra, BJP MLA from Nagrota Assembly Constituency) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. दरअसल विधायक ने हाल ही में जी.एस. बाली और उनके परिवार को बाहरी बताया था.

Press conference against Nagrota MLA
नगरोटा विधायक के खिलाफ प्रधानों ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस.

By

Published : Jan 13, 2022, 6:01 PM IST

पालमपुर: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Election 2022) को लेकर प्रदेश में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. इसी कड़ी में नगरोटा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक अरुण मेहरा (Arun Mehra, BJP MLA from Nagrota Assembly Constituency) के हाल में दिए गए बयान पर ब्लॉक कांग्रेस नगरोटा बगवां (Block Congress Nagrota Bagwan) ने मोर्चा खोल दिया है. ब्लॉक कांग्रेस ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए विधायक के खिलाफ झूठी राजनीति और जनता को गुमराह करने के आरोप लगाए हैं. पूर्व मंत्री जी.एस. बाली के संदर्भ में दिए गए बयानों पर प्रतिक्रिया देने के लिए गुरुवार को नगरोटा विधानसभा क्षेत्र की 20 ग्राम पंचायतों के प्रधान और उपप्रधानों ने BDC चेयमैन अंजना कुमारी की अध्यक्षता में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये आरोप लगाए.

अंजना कुमारी ने कहा कि नगरोटा विधायक सिर्फ झूठ की राजनीति करते हैं. इसी सिलसिले में कवाड़ी के प्रधान कुलदीप ने कहा कि विधायक ने प्रदेश में संविधान के मंदिर विधानसभा के पटल पर खड़े होकर झूठ बोला है. बता दें कि अरुण मेहरा ने सदन में दावा किया था कि वे 1150 मतों से 2012 का चुनाव हारे थे, लेकिन अगर निर्वाचन आयोग के आंकड़े देखे जाएं तो वे 2743 वोटों से 2012 का चुनाव हारे थे. इसी बात का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि विधायक विधानसभा में पक्ष-विपक्ष, नौकरशाही, पत्रकरों और विधानसभा अध्यक्ष के सामने झूठ बोल कर इतिहास के पन्नों में गलत सूचना दर्ज करवाना चाहते हैं. दरअसल जो कुछ भी विधानसभा में बोला जाता है सब रिकॉर्ड होता है.

ये भी पढ़ें:कुलदीप राठौर का जयराम पर निशाना: CM जयराम प्रदेश चलाएं, PM सुरक्षा चूक पर नहीं करें बयानबाजी

वहीं, घोडाब के प्रधान अजय सिपहिया ने नसीहत देते हुए कहा कि वे आगे से कुछ भी बोलने से पहले उनके हाल के बयान में जनता की तरफ से आई टिप्पणियों को जरूर पढ़ लें. इस पर नगरोटा बगवां के BDC उपाध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि यह जनता का बाली के प्रति समर्पण दिखाता है कि वे नगरोटा के अपने नेता थे. विधायक ने हाल ही में जी.एस. बाली और उनके परिवार (Arun Mehra statement on gs bali) को बाहरी बताया था. इसके जवाब में कुलदीप ने विधायक को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बाली ने अपना पूरा जीवन नगरोटा के विकास के लिए समर्पित कर दिया.

उन्होंने कहा कि जी.एस. बाली की आखिरी इच्छा भी यही थी कि वे अपने लोगों से ओ.बी.सी. भवन में मिलकर मां चामुंडा के चरणों में इस दुनिया को अलविदा कहें. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आर.एस. बाली को अगले चुनावों के लिए अपनी पसंद बताते हुए सभी उपस्थित प्रतिनिधियों ने कहा कि कांग्रेस का उम्मीदवार कांग्रेस पार्टी तय करेगी.

ये भी पढ़ें:कोरोना के बढ़ते केसों के बीच बढ़ेंगी पाबंदियां? जयराम कैबिनेट की बैठक में लिए जाएंगे कई अहम निर्णय

ABOUT THE AUTHOR

...view details