हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

'धर्मशाला को अनुराग ठाकुर ने बनाया खेल नगरी, पूर्व मंत्री ने बना दी अपराध नगरी' - भाजयुमो पूर्व जिलाध्यक्ष गर्वित शर्मा

अनुराग ठाकुर ने जहां बतौर एचपीसीए अध्यक्ष धर्मशाला को खेल नगरी बनाया. वहीं, पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने धर्मशाला को अपराध नगरी बना दिया. यह बात भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष गर्वित शर्मा ने प्रेस वार्ता में कही.

Bjym press conference in dharamshala
धर्मशाला भाजयुमो प्रेस वार्ता.

By

Published : Jul 2, 2020, 6:37 PM IST

धर्मशाला: केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने जहां बतौर एचपीसीए अध्यक्ष धर्मशाला को खेल नगरी बनाया. वहीं, पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने धर्मशाला को अपराध नगरी बना दिया. यह बात भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष गर्वित शर्मा ने प्रेस वार्ता में कही.

गर्वित शर्मा ने कहा कि पूर्व मंत्री अपनी आय के स्त्रोत सार्वजनिक करें. उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री के कार्यकाल में डस्टबिन घोटाला सामने आया था, जिसमें सेंसर युक्त डस्टबिन लगाने की बात तो कही गई,लेकिन डस्टबिन सेंसर युक्त नहीं थे.

वीडियो रिपोर्ट.

इस अवसर पर नवदीप ढींगरा और रोहित शर्मा भी उपस्थित रहे. नवदीप ढींगरा ने कहा कि पूर्व मंत्री के समर्थक और पिछले कल प्रेसवार्ता के जरिए संजय शर्मा को झोलाछाप कहा गया. उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री के समर्थक को पता होना चाहिए कि झोला उठाकर धर्मशाला कौन आया है, यह सभी जानते हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री के समर्थक को पता होना चाहिए कि बीजेपी नेता संजय शर्मा वर्ष 1988 से यहां रह रहे हैं.

नवदीप ढींगरा ने कहा कि पूर्व मंत्री के समर्थक और संजय शर्मा पर फार्मा कंपनी से सांठगांठ के आरोप लगाए हैं, उन्हें वह साबित करें. उन्होंने कहा कि कौन किसका पिट्ठू है, यह सभी जानते हैं. उन्होंने कहा कि संजय शर्मा किसी के पिटठू नहीं हैं, बल्कि लंबे समय से पार्टी के कार्यकर्ता हैं.

ये भी पढ़ें :कोरोना मरीज की पत्नी और बेटा भी निकले कोरोना पॉजिटिव, दिल्ली से जुड़ी है ट्रैवल हिस्ट्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details