धर्मशाला: प्रदेश भाजपा मीडिया सह-प्रभारी राकेश शर्मा ने कहा कि 31 दिसंबर तक भाजपा अपना नया राष्ट्र अध्यक्ष चुनेगी. जिला स्तर के चुनाव 11 से 30 अक्तूबर तक पूरे करवाए जाएंगे और प्रदेश स्तर के संगठनात्मक चुनाव 15 दिसंबर तक पूरे करवाए जाएंगे.
31 दिसंबर तक बीजेपी को मिलेगा नया अध्यक्ष, संगठनात्मक चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा - जिला स्तर भाजपा चुनाव
भाजपा का नया अध्यक्ष 31 दिसंबर तक बनाया जाएगा. संगठनात्मक चुनाव इस महीने से शुरू हो चुके हैं.
bjp
राकेश शर्मा ने कहा कि भाजपा की नई सदस्यता 10 सितंबर तक पूरी हो जाएगी और इसके लिए जो टारगेट फिक्स किया था, उससे वह ऊपर पहुंच गए हैं. बता दें कि संगठनात्मक चुनाव इस महीने से शुरू हो गए हैं. बीजेपी के बूथ स्तर के चुनाव इस महीने संपन्न करवाए जाएंगे. मंडलों के चुनाव अक्तूबर में होंगे.