हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जेपी नड्डा ने बीजेपी कार्यसमिति की बैठक को किया संबोधित, बोलेः भाजपा 18 करोड़ सदस्यों का परिवार - कांगड़ा में बीजेपी की बैठक

जिला में नड्डा ने अपने संबोधन में कहा कि कश्मीर से लेकर कन्या कुमारी तक सभी राजनीतिक दल पारिवारिक हैं. केवल भाजपा ही मात्र एक ऐसी पार्टी है, जिसके परिवार के18 करोड़ स्दस्य हैं.

BJP national president JP Nadda addressed meeting in Dharamshala
BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

By

Published : Feb 18, 2021, 3:57 PM IST

कांगड़ाःजिला में बीजेपी की कार्यसमिति बैठक का आज दूसरा दिन है. वहीं, आज जेपी नड्डा भी इस बैठक में पहुंचे. इस दौरान नड्डा ने अपने संबोधन में कहा कि कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक सभी राजनीतिक दल पारिवारिक हैं. केवल भाजपा ही मात्र एक ऐसी पार्टी है, जिसके परिवार के18 करोड़ स्दस्य हैं.

जिला ऑफिस बनाने पर करें काम

जेपी नड्डा ने कहा कई बार हम कमजोर भी हो जाते हैं. इसलिए सबको एक समान जोर लगाना पड़ेगा. हमें रोज आत्मनिरीक्षण करना होगा, तभी सबका विकास होगा. नड्डा ने कहा कि पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप बिना समय गंवाए जिला ऑफिस बनाने पर काम करें.

प्रदेश के हर जिला में कार्यालय होना बहुत जरूरी है. कोरोना के दौरान पीएम मोदी ने दुनिया को अपना मॉडल दिया है. इसका कारण सही नेतृत्व है. हमारे नेता दुनिया को सीख दे रहा हैं, इससे बड़ी खुशी की बात क्या होगी.

16 देशों को वैक्सीन दे रहा भारत

उन्होंने कहा कि विश्व के 16 देशों को भारत कोरोना वैक्सीन दे रहा है. हिमाचल में बनी सामग्री को अंतरराष्ट्रीय ब्रांड बनाने का काम मोदी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही एक इंटरनेशनल बैठक होगी, उसमें हिमाचल के उत्पाद विदेशी प्रतिनिधियों को दिए जाएंगे.

विकास करवाना है तो कमल खिलाना होगा

अटल टनल आज सुरक्षा का भाग ही नहीं पर्यटन स्थल भी बन गया है. उज्ज्वला योजना का उद्देश्य बीमारियों का मारना है. हर कार्यकर्ता को समझना होगा कि विकास करवाना है तो कमल खिलाना पड़ेगा. हेल्थ वर्कर्स को मोदी सरकार ने ही मजबूत किया है.

अपने मतदाताओं की हमेशा करें इज्जत

जेपी नड्डा ने कहा कि आज 4 से 5 हजार लोग इकठ्ठा करने से भी भीड़ कम ही दिखती है. नड्डा ने कहा अभिमान में आकर सुस्त नहीं होना है. नए चुने प्रतिनिधि याद रखें अपने मतदाताओं की हमेशा इज्जत करें. राजनीति हमारे लिए माध्यम हो सकता है, लक्ष्य नहीं होना चाहिए. मोदी ने 6 सालों में 80 मेडिकल कॉलेज दिये है.

विधानसभा की ओर दें ध्यान

जगत प्रकाश नड्डा ने कहा मेरा सौभाग्य है कि बैठक के माध्यम से चर्चा करने का अवसर मिला. उन्होंने कहा कि सुरेश कश्यप के आमंत्रण पर मना नहीं कर पाया. हालांकि, मैंने पहले वर्चुअली उपस्थित होने को कहा, लेकिन प्रदेश अध्यक्ष ने बैठक में शामिल होने का आग्रह किया. पंचायती राज में अच्छा परिणाम आया और अब ग्राम पंचायत से विधान सभा की ओर ध्यान देना है.

बैठक में ये नेता रहे मौजूद

हम उज्जवला योजना से नौ करोड़ लोगों के लाभांवित कर चुके हैं. अब एक और करोड़ लोगों को इसका लाभ दिया जाएगा. बैठक में पहुंचने पर प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने उनका स्वागत किया. वंदे मातरम के साथ बैठक का शुभारंभ हुआ. बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, राज्य वित मंत्री अनुराग ठाकुर, सांसद किशन कपूर, पूर्व मुख्य मंत्री प्रेम कुमार धूमल सहित प्रदेश के मंत्री और विधायक मौजूद रहे.

ये भी पढ़ेंःआज बिलासपुर पहुंचेंगे जेपी नड्डा, अपने पिता का जानेंगे हालचाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details