हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बीजेपी में भारी फूट! 40 साल पुराने कार्यकर्ता को पार्टी से निकाला, अब निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव - कांगड़ा न्यूज

जिला में भाजपा पार्टी ने 4 लोगों को निष्कासित कर दिया है. संजीव सोनी ने ईटीवी से बात करते हुए कहा कि निष्कासन से पहले ही दोपहर को अपना इस्तीफा दे दिया था. संजीव सोनी का कहना है कि वह 25 साल से चुनाव लड़ रहे हैं और जीतते भी रहे हैं. अब वह निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे.

संजीव सोनी
संजीव सोनी

By

Published : Mar 29, 2021, 5:09 PM IST

पालमपुरःप्रदेश में नगर निगम चुनाव रोमांचक मोड़ पर आ गया है. 40 साल पार्टी में काम करने के बाद भी भाजपा ने संजीव सोनी को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. क्योंकि वह आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे थे.

संजीव सोनी ने ईटीवी से बात करते हुए कहा कि निष्कासन से पहले ही उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया था. संजीव सोनी का कहना है कि वह 25 साल से चुनाव लड़ रहे हैं और जीतते भी रहे हैं.

संजीव सोनी निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव

उन्होंने कहा कि 40 साल से लगातार भाजपा के साथ कंधे से कंधा मिला कर चलते रहे हैं. चाहे वह विधानसभा का चुनाव था या फिर लोकसभा का चुनाव मैने पार्टी के कहे अनुसार ही काम किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने उनके साथ सही नहीं किया है और अब वह निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. संजीव सोनी ने कहा कि जनता उनको भरपूर समर्थन भी दे रही है.

वीडियो रिपोर्ट.

भाजपा अब दोहरी राजनीति में जुटी

संजीव सोनी ने कहा कि अगर मैं चुनाव जीत भी जाता हूं और जीत के बाद समर्थन किसे करना है, इस पर विचार किया जाएगा. संजीव सोनी ने कहा कि भाजपा अब दोहरी राजनीति में जुट गई है. संजीव सोनी के साथ बीजेपी ने पालमपुर में 4 लोगों को पार्टी से निष्कासित किया है.

ये भी पढ़ें:चंबा में दर्दनाक हादसा: घर में आग लगने से 4 लोग जिंदा जले

ABOUT THE AUTHOR

...view details