हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

उपचुनावों में हमारी ही होगी जीत, जल्द की जाएगी नामों की घोषणा: CM जयराम ठाकुर - मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

भाजपा की चुनाव समिति की बैठक के बाद धर्मशाला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि चुनाव समिति की बैठक अच्छी रही और कई विषयों को लेकर सभी से चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि इन उपचुनावों में संभावित नामों पर चर्चा की गई और नामों के पैनल को दिल्ली भेज दिया गया है और जल्द नामों की घोषणा हो जाएगी. मुख्यमंत्री जयराम ने कहा कि भाजपा इन चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार है और सभी उपचुनावों में हम जीत दर्ज करेंगे.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

By

Published : Oct 4, 2021, 3:30 PM IST

धर्मशाला:भाजपा की चुनाव समिति की बैठक के बाद सभी भाजपा नेता धर्मशाला से निकल गए हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) मंडी के लिए, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप दिल्ली, प्रभारी अविनाश राय खन्ना एव सह प्रभारी संजय टंडन अपने अपने क्षेत्र की ओर रवाना हुए.

वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि चुनाव समिति की बैठक अच्छी रही और कई विषयों को लेकर सभी से चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि इन उपचुनावों में संभावित नामों पर चर्चा की गई और नामों के पैनल को दिल्ली भेज दिया गया है और जल्द नामों की घोषणा हो जाएगी.

वीडियो.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस जिस मर्जी मुद्दे पर चुनाव लड़ना चाहे वो लड़ सकती है पर हम केंद्र सरकार में सशक्त नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों एवं हिमाचल में सरकार की उपलाधियों पर चुनाव लड़ेंगे. भाजपा इन चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार है और सभी उपचुनावों में हम जीत दर्ज करेंगे. उन्होंने कहा कि पूरे देश में कांग्रेस की हालत पंजाब जैसी है. कांग्रेस पार्टी के पास न तो नेता है और न ही कोई नीति.

ये भी पढ़ें-हमीरपुर में ऑल इंडिया रिवर राफ्टिंग मैराथन सीरीज का आगाज, देश भर की 28 टीमें ले रहीं हिस्सा

ABOUT THE AUTHOR

...view details