हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

देहरा के पूर्व विधायक ने पुलिस कर्मियों को बांटे मास्क, सेनेटाइजर और डस्ट फ्री गॉगल्स

कोरोना महामारी जैसी इस आपदा में दिन रात लोगों की सुरक्षा में पुलिस के जवान लगे हुए हैं, उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सोमवार को देहरा के पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री रविंदर सिंह रवि ने देहरा में इन्हें मास्क, सैनिटाइजर और डस्ट फ्री गॉगल्स वितरित किए.

रविंद्र रवि
देहरा पूर्व विधायक ने पुलिस कर्मीयों को बांटे मास्क, सेनेटाइजर और डस्ट फ्री गॉगल्स

By

Published : May 26, 2020, 12:06 AM IST

Updated : May 26, 2020, 12:18 PM IST

कांगड़ाःभारतीय जनता पार्टी देहरा मंडल एवं पूर्व विधायक रविंदर रवि ने देहरा में सोमवार को पुलिसकर्मियों को मास्क, सेनिटाइजर व डस्ट फ्री गॉगल्स, बांटे. वहीं, पुलिस उपाधीक्षक देहरा रणधीर ठाकुर ने पूर्व मंत्री रविंदर रवि और देहरा भाजपा का जरूरी सामान देने के लिए धन्यवाद किया.

पूर्व मंत्री रविंदर सिंह रवि ने पुलिस उपाधीक्षक देहरा, एस. एच. ओ देहरा को जरूरी सामान दिया और जो पुलिस कर्मचारी चौराहों पर खड़े हो कर अपनी सेवाएं दे रहें हैं, उन्हें डस्ट फ्री गॉगल्स दिए. पूर्व मंत्री ने इन योद्धाओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह योद्धा दिन रात लोगों की सेवा में लगे हुए हैं. साथ ही इस विपरीत परिस्थितियों में पूरे समाज की सुरक्षा का दायित्व इन अधिकारियों के ऊपर हैं, जो योद्धाओं के भांति अपने दायित्व का पालन कर रहे हैं.

वीडियो

उन्होंने कहा कि यह अधिकारी, कर्मचारी अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा और स्वास्थ्य की चिंता किए बिना ही जिस प्रकार संकट की इस घड़ी में उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान कर रहे, इनकी सेवाओं को सदैव स्मरण में रखा जाएगा.

Last Updated : May 26, 2020, 12:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details