धर्मशाला:आजकल नेता मंदिरों के खूब चक्कर काट रहे हैं. सत्ताधारी अपना तख्त बचाने के लिए और विरोधी उसे पाने के लिए. हालांकि यह कोई नया चलन नहीं है जब नेता चुनाव के समय मंदिरों में जाकर अपने चुनाव प्रचार का आगाज करते हैं. लेकिन इस बार कुछ होड़ सी दिख रही है.
कोई तख्त बचाने तो कोई उसे पाने की मुराद के साथ जा रहा मंदिर, माता चामुंडा का आशीर्वाद लेने पहुंचे किशन कपूर - हिमाचल प्रदेश
चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से ही भाजपा और कांग्रेस के नेता मंदिरों में शीष नवा कर देवी-देवताओं से आशीर्वाद लेने पहुंच रहे हैं.
चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से ही भाजपा और कांग्रेस के नेता मंदिरों में शीष नवा कर देवी-देवताओं से आशीर्वाद लेने पहुंच रहे हैं. वहीं, कांगड़ा-चम्बा लोकसभा से भाजपा के प्रत्याशी किशन कपूर मंगलवार की सुबह माता चामुंडा के दरबार मे पहुंचे और माता का आशीर्वाद लिया.
बता दें कि किशन कपूर माता ब्रजेश्वरी और माता ज्वालामुखी के दरबार मे भी पहुंच चुके है. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी पवन काजल ने भी माता ब्रजेश्वरी से आशीर्वाद लेकर चुनाव अभियान की शुरुआत की थी.