कांगड़ा:संत शिरोमणि रविदास की 644वीं जयंती आज जिला में धूमधाम से मनाई गई. इसी दौरान जयंती के मौके पर शहर में कई कार्यक्रम जैसे जगह-जगह जागरण, शोभायात्रा और समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया. रविदास के मंदिरों में सुबह पूजा-अर्चना के साथ-साथ हवन में श्रद्धालुओं ने आहुति डाली और प्रसाद ग्रहण किया. साथ ही घुरकड़ी पंचायत के लोगों ने संत शिरोमणि के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया.
शोभायात्रा का भी हुआ आयोजन
संत शिरोमणि रविदास की 644वीं जयंती के अवसर पर कांगड़ा के विभिन्न जगहों पर भंडारे का आयोजन भी किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंच कर प्रसाद ग्रहण किया. वहीं जिला के कई जगहों पर संत रविदास की जयंती के उपलक्ष्य में शोभायात्रा का भी आयोजन किया गया. शोभायात्रा के दौरान भी हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया व गुरु रविदास के आदेशों पर चलने का संकल्प लिया.