धर्मशाला: कारगिल हीरो परम वीर चक्र से सम्मानित कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक की शूटिंग पालमपुर में हो रही है. बॉलीवुड के उभरते सितारे सिद्धार्थ मल्होत्रा इस फिल्म में शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे. पालमपुर से संबंध रखने वाले शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन से जुड़े पलों को यहां शूट किया जाएगा.
शहीद कैप्टन पर बन रही फिल्म का कुछ हिस्सा पालमपुर में शूट होना है. कैप्टन का बचपन और उनके अंतिम संस्कार किए जाने वाले दृश्य को शूट किया जाना है. वहीं, सोमवार को फिल्म की टीम ने पालमपुर के पुराने बस अड्डा चौक पर शहीद की अंतिम यात्रा को दर्शाते भीड़ इकट्ठी की. इसके उपरांत शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के संस्कार के लिए पालमपुर श्मशान घाट को चुना गया, जहां शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा को मुखाग्नि देने का सीन फिल्माया गया.
चंढीगढ़ के डीएवी कॉलेज में हो चुकी है शूटिंग
शहीद कैप्टन की बायोपिक में कियारा आडवाणी सिद्धार्थ कपूर के अपोजिट नजर आएंगी. शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा पर बनाई गई इस फिल्म का नाम शेरशाह रखा गया है. इस फिल्म का डायरेक्शन विष्णुवर्धन कर रहे हैं. मशहूर डायरेक्टर करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले इस बायोपिक का निर्माण हो रहा है. पालमपुर से पहले बायोपिक का कुछ हिस्सा चंडीगढ़ के डीएवी कॉलेज में शूट किया गया है. इसी कॉलेज में कैप्टन बत्रा ने पढ़ाई की थी.