कांगड़ाः बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन ने कोविड 19 सोलिडेरिटी रिस्पांस फंड में एक लाख रुपए का अंशदान दिया है. एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि संकट की इस घड़ी में वह सरकार के साथ खड़े हैं.
कोविड-19 महामारी के प्रसार से लड़ने और उसे दूर करने के लिए एसोसिएशन सरकार का हर कदम पर साथ देगी. एसोसिएशन ने लोगों से यह अपील की है कि वह आपदा की इस घड़ी में संयम बनाए रखे और जिम्मेवार नागरिक बनकर अपने घरों में ही रहें.
एसोसिएशन ने लोगों से सोशल मीडिया के माध्यम से आसपास के लोगों को जागरूक करने को भी कहा है. वहीं, एसोसिएशन के अध्यक्ष पूर्व शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा ने भी इस पहल की सराहना की है. सुधीर शर्मा ने भी इस फंड में एक लाख रुपए का अंशदान किया है.
गौरतलब है कि कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश में एक सोलिडेरिटी फंड बनाया गया है. जिसमें अब तक ढाई करोड़ रुपये जमा हो चुके हैं. सभी कर्मचारी यूनियन के साथ अन्य सरकारी कर्मचारी भी इस फंड में एक दिन का वेतन दान कर रहे है.
वहीं, कई सामाजिक संस्थाएं और समाज सेवी भी इस फंड में अंशदान कर चुके हैं. प्रदेश में कोरोना वायरस के अब तक 3 मामले सामने आए हैं, जिनमें से एक की मौत हो चुकी है, जबकि एक व्यक्ति ठीक हो गया है.
वहीं, एक महिला का उपचार अभी भी चल रहा है. जिला प्रशासन ने एहतियातन बॉर्डर सील कर दिए हैं और किसी को भी जिला से बाहर जाने और अंदर आने की इजाजत नहीं दी जा रही हैं.
ये भी पढ़ेंःसिरमौर में डोर-टू-डोर आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई शुरू, प्रशासन ने नंबरों की सूची की जारी