धर्मशाला: हिमाचल पुलिस भर्ती परीक्षा में बड़ा खुलासा (himachal police recruitment exam) हुआ है. कांगड़ा पुलिस के मुताबिक प्रश्न पत्र लाखों रुपये में बिका था. गौरतलब है कि बीते 27 मार्च को हिमाचल पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा हुई थी और परीक्षा से पहले पेपर लीक हो गया था. कांगड़ा पुलिस ने इस मामले में 3 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया है.
इस पूरे खुलासे के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (cm jairam on police recruitment case) ने पुलिस भर्ती प्रकिया की लिखित परीक्षा रद्द करने के आदेश जारी कर दिए हैं. साथ ही मामले की जांच एसआईटी से करवाने के आदेश भी दिए गए हैं.
माना जा रहा है कि पेपर किसी प्रिंटिंग प्रेस से लीक हुआ है. पेपर लीक करने वाले आरोपी हरियाणा और दिल्ली से हैं. पेपर लीक की पुष्टि होने के बाद कांगड़ा के गग्गल पुलिस थाने में वीरवार देर रात धारा 420 के तहत एफआईआर दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. कांगड़ा पुलिस अधीक्षक खुशहाल शर्मा ने मामले की पुष्टि की है. जल्द ही आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा.