धर्मशाला: भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला कांगड़ा अध्यक्ष मदन राणा ने शुक्रवार को धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश पर्यटन निगम कर्मचारी यूनियन की बैठक में शिरकत की. मीटिंग में कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर चर्चा की गई.
भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष मदन राणा ने बताया कि पर्यटन निगम कर्मियों को तीन माह से वेतन नहीं दिया गया है. ऐसे में उन्होंने सरकार से मांग है कि इन कर्मियों को शीघ्र वेतन का भुगतान किया जाए. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को 26 सूत्रीय मांग पत्र दो साल पहले दिया गया था, ताकि सरकार हमें वार्ता के लिए बुलाए, लेकिन नहीं बुलाया गया.