कांगड़ाः कोरोना को लेकर एहतियात के तौर पर बुधवार से जिला के बज्रेश्वरी देवी मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए गए हैं.वहीं, मंदिर के कपाट बंद होने के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ मुख्य गेट पर जमा हो गई. इस दौरान उत्तर प्रदेश से आये श्रद्धालु माता के दर्शन करने के लिए अड़े रहे. श्रद्धालुओं को अंदर जाने से रोकने पर मंदिर में तैनात होमगार्ड व श्रद्धालुओं में टकराव की स्थिति पैदा हो गई थी.
मंदिर गेट बंद करने पर बाहरी राज्यों से आए श्रद्धालुओं ने काफी रोष जताया व खूब विरोध किया. वहीं, मौके पर पहुंचे एसडीएम कांगड़ा व डीएसपी ने श्रद्धालुओं को जबरन वहां से हटाने की कोशिश कि लेकिन श्रद्धालुओं का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया.