हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

दुर्गम क्षेत्र बड़ा भंगाल के लिए खुला मार्ग, लैंडस्लाइड की वजह से एक साल से था बंद - Bada Bhangal

पिछले साल बरसात में हुई लैंडस्लाइड की वजह से बंद हुए बड़ा भंगाल को जाने वाला मार्ग बहाल हो गया है. जिला प्रशासन की तकनीकी टीम ने मार्ग को चलने योग्य बनाया है.

Bada Bhangal road open after one year

By

Published : Jul 19, 2019, 3:17 PM IST

धर्मशाला: जिला कांगड़ा के बैजनाथ उपमंडल के अंतर्गत दुर्गम क्षेत्र बड़ा भंगाल के लिए एक साल से बंद मार्ग आवाजाही के लिए खुल गया है. गत वर्ष बरसात के दौरान हुई लैंडस्लाइड की वजह से यह मार्ग बाधित हो गया था. जिसकी वजह से बड़ा भंगाल राशन पहुंचाने में भी प्रशासन को दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. एक माह पहले यहां के लोगों ने सीएम जयराम ठाकुर से मुलाकात कर इस पैदल रास्ते के पुननिर्माण की मांग की थी.

प्रदेश सरकार के आदेश पर जिला प्रशासन की तकनीकी टीम के दो दर्जन के करीब सदस्यों ने थमसर दर्रे से आगे बाधित मार्ग को पैदल चलने योग्य बना दिया है. रास्ता खुलने के साथ ही प्रशासन ने खच्चरों के माध्यम से एक साल का राशन भी बड़ा भंगाल भेज दिया है.

वीडियो.

आपको बता दें कि गत वर्ष पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त होने के चलते बड़ा भंगाल के लिए राशन बरसात के दौरान जिला मंडी के नेरचौक तथा जिला चंबा के रास्ते पहुंचाया गया था. डीसी जिला कांगड़ा राकेश प्रजापति ने बताया कि जिला के दुर्गम क्षेत्र बड़ा भंगाल के लिए एक साल से बाधित मार्ग को बहाल कर दिया गया है. पिछले एक साल से लोगों को परेशानी हो रही थी, जिसे अब दूर कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details