हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

15 साल से अपनी बदहाली पर आंसू बही रही ये सड़क, बरसात में हादसों का बना खतरा

ज्वालामुखी के साथ लगती द्रंग पंचायत के  चीहडू गांव में पूर्व कांग्रेस कार्यकाल में सड़क का शिलान्यास तो करा दिया गया, लोकिन वहां आज तक सड़क पक्की का काम शुरू नहीं किया गया.

बारिश से खराब हुई सड़क

By

Published : Jul 28, 2019, 5:37 PM IST

ज्वालामुखी: जिला कांगड़ा के ज्वालामुखी के साथ लगती द्रंग पंचायत के चीहडू गांव में पूर्व कांग्रेस कार्यकाल में सड़क का शिलान्यास तो करा दिया गया, लेकिन वहां के लोगों को आज भी पक्की सड़क का इंतजार है.

पंद्रह साल पहले रमेश धवाला के कार्यकाल में सड़क को पक्का करवाया गया था, लेकिन उसके बाद आज तक सड़क कि किसी ने सुध नहीं ली. एक महीने पहले द्रंग पंचायत की प्रधान ने सड़क को पक्का करने के लिए सड़क को जगह-जगह से उखड़वा दिया था, लेकिन बारिश में ये सड़क नाले में तब्दील हो गई है. आलम ये है कि टैक्सी व थ्री व्हीलर वालों ने इस सड़क पर जाने से मना कर दिया है, जिससे बीमार लोगों को अस्पताल ले जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसके अलावा दो पहिया वाहन के फीसलने से लोग घायल हो चुके हैं.

वीिडयो

स्थानीय लोगों ने बताया कि पूर्व विधायक को भी इस समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन समस्या का कोई हल नहीं निकला. उन्होंने बताया कि वर्तमान विधायक रमेश धवाला ने ग्रामीणों से सड़क को पक्का कराने का वादा किया था, लेकिन आज तक वो वादा पूरा नहीं हुआ.

द्रंग पंचायत प्रधान पुंगली देवी ने वताया की सड़क को पक्का करने के लिए पीडब्लूडी से बात की गई है और जल्द ही सड़क का काम शुरू कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details