हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नवरात्र शुरू होने से पहले ज्वालाजी में सड़कों की हालत खस्ता, जगह-जगह पड़े गड्ढों से हो सकता है हादसा

प्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालाजी से देहरा, कांगड़ा और नादौन की तरफ जाने वाली सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे पड़े हैं. जिससे दो पहिया वाहनों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.

सड़क गड्डे

By

Published : Sep 28, 2019, 9:19 AM IST

कांगड़ा: प्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालाजी में 29 सितंबर से नवरात्र शुरू होने जा रहे हैं, लेकिन ज्वालाजी से देहरा, कांगड़ा और नादौन की तरफ जाने वाली सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे पड़े हैं. जिससे दो पहिया वाहनों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.

पहले सड़कों में पड़े इन गड्ढों की मरम्मत स्थानीय पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा की जाती थी, लेकिन जब से ये रोड़ नेशनल हाइवे ऑफ अथॉरिटी इंडिया के पास गया है, तब से स्थानीय विभाग ने मरम्मत करने से इंनकार कर दिया है. वहीं, पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने बताया कि नेशनल हाइवे अथॉरिटी ही इनकी देखरेख देखेगी.

स्थानीय लोगों ने बताया कि एसडीएम ज्वालाजी कार्यालय, बोहन चौक, कांगड़ा रोड़, ज्वालाजी अस्पताल और कॉलेज गेट के सामने पड़े गड्ढों से हो रहे हादसों को रोकने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी समस्या बताई है. कुछ दिन पहले कुछ लोगों ने ज्वालाजी अस्पताल के आगे निजी होटल के पास पड़े बड़े-बड़े गड्ढों को मिट्टी से भरने की कोशिश की थी, लेकिन बारिश व रोजाना गुजर रही गाड़ियों के चलते हालात पहले की तरह ही हैं.

वीडियो.

प्रोजेक्ट डायरेक्टर नेशनल हाइवे अथॉरिटी रावत ने बताया कि नवरात्र से ठीक पहले सभी रोड़ को दुरुस्त कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि सड़क मरम्मत के लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं. बता दें कि सड़कों पर कई सालों से जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं. जिससे रोजाना कई वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो रहे है, लेकिन विभाग द्वारा कोई काम नहीं किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details