हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

उच्च तकनीकी शिक्षा लेने के लिए बाहर नहीं जाएंगे धर्मशाला के छात्र, राजकीय कॉलेज ने शुरू किया ये कोर्स - बी-टेक

जिला मुख्यालय धर्मशाला के राजकीय कॉलेज में इस बार के शैक्षणिक सत्र से बी-टेक(कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग) कोर्स शुरू किया जा रहा है. जिससे छात्रों को धर्मशाला में ही उच्च तकनीकी शिक्षा ग्रहण करने का मौका मिलेगा.

राजकीय कॉलेज धर्मशाला

By

Published : Jun 28, 2019, 9:22 PM IST

धर्मशाला: जिला मुख्यालय धर्मशाला के राजकीय कॉलेज में इस बार के शैक्षणिक सत्र से बी-टेक(कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग) कोर्स शुरू किया जा रहा है. धर्मशाला कॉलेज में शुरू होने वाला बी-टेक प्रोग्राम आईआईसीटीई नई दिल्ली से अप्रूव्ड है और हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर से एफिलिएटेड है.

आईआईसीटीई नई दिल्ली व हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने इस शैक्षणिक सत्र के लिए धर्मशाला कॉलेज में 60 सीटों को स्वीकृति दी है. इस कोर्स में 50 फीसदी सीटें जेईई(मेन) व 50 सीटें एचपीटीयूसीईटी के आधार पर भरी जाएंगी. वहीं, अगर कुछ सीटें खाली रहती हैं, तो उन्हें जमा दो के मार्क्स के आधार पर विश्वविद्यालय द्वारा भरा जाएगा.

धर्मशाला का राजकीय कॉलेज

धर्मशाला कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. ज्योति कुमार ने बताया कि कालेज में बी-टेक(कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग) कोर्स आरंभ होने से छात्रों को धर्मशाला में ही उच्च तकनीकी शिक्षा ग्रहण करने का मौका मिलेगा. उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर एक जुलाई से बी-टेक प्रोग्राम के लिए काउंसलिंग शुरू करने जा रहा है. छात्र प्रवेश से संबंधित जानकारी विश्वविालय की वेबसाइट से ले सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details