धर्मशाला/कांगड़ा: आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन की ओर से धर्मशाला में साइकिल रैली का आयोजन किया गया. जिसमें कांगड़ा के डीसी डॉ. निपुण जिंदल, एसपी कांगड़ा डॉ. खुशहाल शर्मा व जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों ने भाग लिया. साइकिल रैली डॉ. भीमराव आंबेडकर चौक से शुरू हुई और साईं ग्राउंड धर्मशाला में इसका समापन हुआ.
इस मौके पर जिला कांगड़ा के डीसी निपुण जिंदल (Kangra DC Nipun Jindal) ने कहा कि हर घर तिरंगा के उपलक्ष्य में आज इस साइकिल रैली का आयोजन किया गया है. इस साइकिल रैली को लेकर हम सब में भारी उत्साह है. उन्होंने बताया कि इस रैली में स्थानीय लोगों सहित भारी संख्या में पुलिस के जवानों ने भी भाग लिया व पैदल भारत माता की जय के नारे लगाते हुए पुलिस (har ghar tiranga campaign in Kangra) के जवान अंबेडकर चौक से साईं मैदान तक पहुंचे.
डीसी कांगड़ा ने कहा कि साइकिल चलाना (har ghar tiranga abhiyan) एक व्यायाम भी है जो हमारे शरीर के लिए बहुत जरूर है. उन्होंने कहा कि जिला कांगड़ा में विभिन्न एजेंसियों (cycle rally in dharamshala) के सहयोग से ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. डीसी निपुण जिंदल ने कहा कि ऐसी साइकिल रैलियों की परंपराओं को आगे भी जीवित रखना जरूरी है.