कांगड़ा :कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य योजनाएं चलाई हैं, उपमंडल देहरा के ढलियारा में राधा स्वामी सत्संग सेंटर में दूसरे राज्य से आये लोगों को क्वारंटाइन के लिए रखा गया है, जिसमें प्रशासन ने सेंटर में कड़े नियम लागू किये हैं. आयुर्वेदिक चिकित्सा विभाग क्वारंटाइन सेंटर में रखे लोगों को योग सिखा रहा है.लोगों को हर्बल ड्रिंक पिलाया जा रहा है एवं नशे से दूर रहने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा हैं.
जिला आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ कुलदीप बरवाल के निर्देशानुसार ढलियारा क्वारंटाइन सेंटर में प्रतिदिन उपमंडल आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी देहरा डॉक्टर ज्योति ठाकुर की देखरेख में योगाभ्यास और हर्बल टी ड्रिंक का सेवन करवाया जा रहा है. उसी उपलक्ष में शुक्रवार को भी आयुर्वेद विभाग को क्वारंटाइन सेंटर ढलियारा में योगाभ्यास करवाया गया.
आयुर्वेदिक विभाग देहरा में क्वारंटाइन लोगों को सिखा रहा योग, नशे से दूर रहने के लिए किया जा रहा प्रेरित
जिला के उपमंडल देहरा के ढलियारा में राधा स्वामी सत्संग सेंटर में क्वारंटाइन के लिए रखे गए लोगों को योग सिखाया जा रहा है. आयुर्वेदिक विभाग नशे से दूर रहने के लिए भी यहां पर रह रहे लोगों को प्रेरित कर रहा है, साथ ही हर्बल ड्रिंक भी पिलाए जा रहे हैं.
इस दौरान डॉ ज्योति ठाकुर उपमंडलीय आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी व आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अरुण डॉ सुमन डॉक्टर संजीव डाक्टर आशा उपस्थित रहे. डॉ सुमन डॉक्टर संजीव डॉक्टर आशा ने सभी को योगाभ्यास करवाया डॉ ज्योति ठाकुर के निर्देशानुसार क्वारंटाइन सेंटर ढलियारा में सभी को हर्बल टी ड्रिंक भी पिलाया गया.
डॉ ज्योति ठाकुर ने सभी को कम से कम 20 सेकंड तक हाथ धोने मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाने की सलाह दी, साथ में सभी को नशे से दूर रहने के लिए कहा. नशा करने से हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है, जिसकी वजह से संक्रमित होने का खतरा बढ़ जाता है. अंत में उन्होंने सभी को सरकार की ओर से दी गई हिदायतों को मानने की सलाह दी.