कांगड़ा: उपमंडल ज्वालामुखी में सोमवार को छात्रों को नागरिकता संशोधन कानून के बारे में जानकारी दी गई. स्किल इंडिया डेवलपमेंट सेंटर चम्बापतन में अधिवक्ता अभिषेक पाधा ने छात्रों को इन कानून के बारे में बताया. इस दौरान छात्रों ने नागरिकता संशोधन काननू के बारे में कई सवाल भी पूछे.
CAA को लेकर ज्वालामुखी में जागरूकता अभियान, छात्रों की दी गई जानकारी - नागरिकता संशोधन कानून जानकारी दी
उपमंडल ज्वालामुखी में सोमवार को छात्रों को नागरिकता संशोधन कानून के बारे में जानकारी दी गई. स्किल इंडिया डेवलपमेंट सेंटर चम्बापतन में अधिवक्ता अभिषेक पाधा ने छात्रों को इन कानून के बारे नें बताया. इस दौरान छात्रों ने नागरिकता संशोधन काननू के बारे में कई सवाल भी पूछे.
![CAA को लेकर ज्वालामुखी में जागरूकता अभियान, छात्रों की दी गई जानकारी awareness campaign on CAA in jawalamukhi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5700289-thumbnail-3x2-kangra.jpg)
ज्वालामुखी में CAA पर जागरूकता अभियान
छात्रों के सवालों का निदेशक नवरत्न ने जवाब दिया. अधिवक्ता अभिषेक पाधा ने बताया कि इस कानून से भारत में रहने वाले नागरिकों को कोई खतरा नहीं है. इस मौके पर संस्थान के छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई गई कि लोगों के CAA के बारे में अवगत कराएंगे और सबको यह बताने का प्रयास करेंगे कि इस कानून से किसी की नागरिकता नहीं जाएगी.
वीडियो रिपोर्ट
खाई में गिरने से आंगनवाड़ी सहायिका की मौत, मामला दर्जकर छानबीन में जुटी पुलिस