धर्मशाला : सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत शनिवार को पालमपुर के दैहन में ड्राइविंग टैस्ट के दौरान जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें वहां उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में जागरूक किया गया. इस अवसर पर कार्यालय की अधीक्षक अनीता कटोच और मोटर वाहन निरीक्षक जसवीर ने भाग लिया.
गाड़ी चलाते समय इन नियमों करें पालन
इस दौरान अनीता कटोच ने कहा कि वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें और शराब पीकर कभी भी गाड़ी न चलाएं और न ही किसी को गाड़ी चलाने दें. हमेशा कार में सीट बैल्ट और दोपहिया वाहन में हेलमेट का प्रयोग करने के साथ अन्य नियमों का पालन करना चाहिए.