हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पालमपुर के अवधेश बने लेफ्टिनेंट, स्वॉर्ड ऑफ ऑनर के साथ स्वर्ण पदक से हुए सम्मानित - ऑफिसर ट्रेनिंग अकैडमी चेन्नई

शनिवार को ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी चेन्नई में पासिंग आउट परेड आयोजित की गई. जिसमें पालमपुर के अवधेश कटोच को इस पासिंग आउट परेड में स्वॉर्ड ऑफ ऑनर के साथ-साथ स्वर्ण पदक से भी सम्मानित किया गया है.

अवधेश कटोच
अवधेश कटोच

By

Published : May 29, 2021, 7:17 PM IST

पालमपुरःसुलह विधानसभा क्षेत्र के गढ़ मलकेहड़ निवासी अवधेश कटोच ने न केवल अपने परिजनों का नाम रोशन किया है, बल्कि अपनी शानदार उपलब्धि से प्रदेश को भी गौरवान्वित किया है. शनिवार को ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी चेन्नई में पासिंग आउट परेड आयोजित की गई. अवधेश कटोच को इस पासिंग आउट परेड में स्वॉर्ड ऑफ ऑनर के साथ-साथ स्वर्ण पदक से भी सम्मानित किया गया है.

भारतीय सेना में बतौर ऑफिसर शामिल हुए अवधेश ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा माउंट कार्मेल स्कूल और इंजीनियरिंग की डिग्री हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से प्राप्त की है. अवधेश के पिता डॉ. कैलाश कटोच हिमाचल प्रदेश आयुष विभाग से सेवानिवृत्त हुए है, जबकि माता लता कटोच गृहिणी है.

अवधेश के पिता सरकारी सेवा में थे, लेकिन अवधेश को परिवार की सैन्य पृष्ठभूमि अपनी और आकर्षित करती थी. घर की दीवार पर सजे परदादा सूबेदार पुरुषोत्तम चंद की सैन्य वेशभूषा वाले फोटो और उनके द्वारा द्वितीय विश्वयुद्ध व 1948 के कश्मीर ऑपरेशन में दिखाई गई बहादुरी के कारण मिले मिलिट्री क्रॉस और चचेरे दादा कर्नल आरसी कटोच की उपलब्धियां अवधेश को अपनी और आकर्षित करती रहीं.

इंजीनियरिंग की परीक्षा पास करने बाद सेना में हुए भर्ती
यही वजह है की इंजीनियरिंग की परीक्षा पास करने के तुरंत बाद अवधेश ने सेना भर्ती की परीक्षा दी और उसमे वह चयनित हो गए. इस दौरान अवधेश के माता-पिता ने कहा कि अवधेश की इस सफलता के पीछे उनके दादा कर्नल आरसी कटोच की ही प्रेरणा है.

यह भी पढ़ें :-नाहन: श्री साईं अस्पताल में कोरोना मरीज भर्ती करने का मामला, प्रशासन ने गठित की जांच कमेटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details