धर्मशाला:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में लगातार सफलता का इतिहास रचा है. यह बात हिमाचल प्रदेश के भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने आज धर्मशाला में (Avinash Rai Khanna in Dharamshala) कही. उन्होंने कहा कि भारत की सर्व विकास, नीति, खुली सोच और व्यावहारिकता पर आधारित 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' के सूत्र पर आधारित है और जटिल मुद्दों के समाधान के लिए इसमें 'सबका प्रयास' के तत्व भी समाहित हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में सरकार को रिपीट किया. भाजपा हिमाचल में भी एक बार सशक्त सरकार (bjp mission repeat in himachal) बनाएगी. उन्होंने कहा कि, लोग अक्सर कहा करते थे कि स्वराज तो हमें मिल गया लेकिन सुराज कब मिलेगा, सुशासन कब मिलेगा. उन्होंने कहा कि सुशासन की कमी की वजह से लोगों का लोकतांत्रिक व्यवस्था पर से विश्वास कम होता जा रहा (Avinash Rai Khanna on Mission repeat in Himachal) था.
उन्होंने कहा कि सुशासन को जमीनी स्तर तक पहुंचाकर प्रधानमंत्री मोदी ने लोकतंत्र पर जनता का विश्वास बहाल किया है. खन्ना ने कहा ने कहा कि लोगों को लगता है कि मोदी 2014 में सरकार चलाने के लिए सत्ता में नहीं आए हैं, बल्कि एक साफ-सुथरी, पारदर्शी और कल्याकारी प्रशासन देने के लिए आए हैं और ऐसा करके उन्होंने देश की स्थिति ही बदल दी. उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 के बाद लोकतंत्र पर लोगों का भरोसा बढ़ा है, क्योंकि उन्हें मोदी सरकार की विकास योजनाओं के लाभ मिलने लगे.
उन्होंने कहा कि, वर्ष 2014 से पहले कई सरकारें बदलीं कई सरकारें आईं और कई सरकारें गईं, लेकिन जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सत्ता में आए तो लोगों को लगा कि यह सरकार देश को बदलने आई है ना कि सरकार चलाने खन्ना ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने वोट बैंक को सामने रखते हुए कुछ निर्णय लिए लेकिन नरेंद्र मोदी सरकार लोगों को अच्छा लगे ऐसे फैसले नहीं लेती है, बल्कि लोगों के लिए अच्छे हों ऐसे फैसले लेती है. यह एक बहुत बड़ा अंतर है कुछ निर्णयों से आपकों कुछ समय के लिए लोकप्रियता तो हासिल हो जाती हैं, लेकिन समस्याएं समाप्त नहीं होती. उन्होंने कहा कि मोदी ने सभी को साथ लेकर सुशासन को साकार करने दिशा में प्रयास किए.