हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

विपिन सिंह परमार ने स्नहूं में 1 करोड़ 15 लाख रुपये से बनी उठाऊ सिंचाई योजना का किया लोकार्पण - मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

सुलह विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत स्नहूं में 1 करोड़ 15 लाख से बनी उठाऊ सिंचाई योजना का लोकार्पण विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार सोमवार को किया. इस योजना से गांव फगुरता, दरिड़ और स्नहूं की लगभग 1600 कनाल भूमि को सिंचाई सुविधा प्राप्त होगी. उन्होंने कहा कि समन फंगेड़ में पेयजल के सुधार के लिए इस क्षेत्र को कंगहेण ठम्बू योजना से भी जोड़ा जा रहा है, जिससे आने वाले समय में क्षेत्र के लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा.

Assembly Speaker Vipin Singh Parmar inaugurated lift irrigation scheme in Snhu of Palampur
फोटो

By

Published : Sep 28, 2020, 8:44 PM IST

पालमपुर:सुलह विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत स्नहूं में 1 करोड़ 15 लाख से बनी उठाऊ सिंचाई योजना का लोकार्पण विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने सोमवार को किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सुलह के हर गांव को सड़क सुविधा से जोड़ना और हर घर को नल से जल उपलब्धता को सुनिश्चित करना ही उनकी विशेष प्राथमिकता है.

विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कहा कि स्नहूं पंचायत में जल जीवन मिशन में ही लगभग 400 नल लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जल जीवन मिशन के तहत सुलाह विधानसभा क्षेत्र में 15 हजार निशुल्क नल लगाए जाएंगे. जिसका शुभारंभ आज गांव भटेड़ की 45 वर्षीय तिलको देवी के घर से हुआ.

वीडियो रिपोर्ट

बता दें कि तिलको देवी अति निर्धन परिवार से सम्बन्ध रखती हैं. तिलको देवी ने सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्हें प्रदेश सरकार ने निशुल्क नल लगाया है और उन्हें घरद्वार पेयजल प्राप्त हो रहा है

विपिन सिंह परमार ने कहा कि स्नहूं में बनी उठाऊ सिंचाई योजना से फगुरता, दरिड़ और स्नहूं की लगभग 1600 कनाल भूमि को सिंचाई सुविधा प्राप्त होगी. उन्होंने कहा कि समन फंगेड़ में पेयजल के सुधार के लिए कंगहेण ठम्बू योजना से जोड़ा जा रहा है, जिससे आने वाले समय में क्षेत्र के लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा.

विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कहा कि प्रदेश के लोगों के लिए सड़कें सही मायने में जीवन रेखाएं हैं. क्योंकि इनके माध्यम से हर क्षेत्र का त्वरित विकास होता है, लोगों को परिवहन को सुविधा मिलती है और उन तक योजनाओं के लाभ पहुंचते हैं.

इसके अलाव विपिन सिंह परमार ने सुलह विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत स्नहूं में सपडुल से हरिजन बस्ती स्नहूं के लिए 98 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सड़क का भूमिपूजन किया. उन्होंने विभाग को शीघ्र इस सड़क का कार्य पूरा करने के निर्देश दिये.

परमार ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के प्रगतिशील नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने युवाओं के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं. जरूरी है कि बेरोजगार युवा इनका लाभ लें, ताकि वे अपने पैरों पर खड़ा हो सकें. साथ ही स्वरोजगार लगाकर दूसरों को रोजगार देने वाले बनें.

विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने इस दौरान लोगों की समस्याओं को सुना. उन्होंने अधिकतर समस्याओं का मौके पर समाधान कर दिया और शेष समस्याओं के समाधान के लिए सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये.

इस अवसर पर बीजेपी मंडल अध्यक्ष देश राज शर्मा, मीरा देवी, तिलक राज, इच्छा देवी, अधिशाषी अभियंता जलशक्ति अनिल पूरी, तहसीलदार थुरल सुनील चौहान, बीडीओ सुलाह सिकंदर कुमार, प्रधान ग्राम पंचायत शशिबाला सहित स्थानीय लोग उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details