कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने (Himachal assembly election 2022) हैं. पंजाब में 'आप' को मिली जीत के बाद आम आदमी पार्टी की नजर अब हिमाचल पर है. ऐसे में आप द्वारा शनिवार, 23 अप्रैल को कांगड़ा के चंबी मैदान में रैली की जा रही (Arvind Kejriwal kangra rally) है. आम आदमी पार्टी द्वारा दावा किया जा रहा है कि यह चुनावी रैली अब तक की सबसे ऐतिहासिक रैली होगी. आप के सभी कार्यकर्ता इस रैली को सफल बनाने में जुटे हुए हैं. आम आदमी पार्टी के हिमाचल मामलों के चुनाव प्रभारी एवं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन स्वयं रैली को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा (AAP rally at Chambi Maidan) की.
क्या है कार्यक्रम: आम आदमी के पार्टी प्रमुख और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल शनिवार सुबह 11:30 बजे के करीब कांगड़ा हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे. उसके बाद अरविंद केजरीवाल 12:00 बजे के करीब चंबी मैदान में पहुंचेंगे, जहां पर वह जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा को संबोधित करने के बाद केजरीवाल के लिए चैट रूम में लंच की व्यवस्था की गई है. उसके बाद करीब 4:00 बजे अरविंद केजरीवाल कांगड़ा हवाई अड्डे से वापस दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
आप की मंडी रैली:आम आदमी पार्टी द्वारा इससे पहले 6 अप्रैल को मुख्यमंत्री के गृह जिला मंडी में रोड शो (Aap road show in mandi) किया था. जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के अलावा पार्टी के कई और नेता भी मौजूद हुए थे. इस रोड शो में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी शामिल हुए, जो हिमाचल के अलग-अलग जिलों के अलावा पंजाब और दिल्ली से भी यहां पहुंचे थे. इस रोड शो को आम आदमी पार्टी का शक्ति प्रदर्शन भी कहा गया था.