हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

अमेरिका से आए सेब के पौधों को किया जाएगा वितरित, विभाग ने मांगे आवेदन - application for Apple plants

विभाग के अनुसार जिला कांगड़ा में करीब 1 लाख 65 हजार सेब के पौधे आए हैं और अब इन्हें वितरित करने के लिए कांगड़ा जिला से विभाग आवेदन मंगवा रहा है.

horticulturist dept kangra
horticulturist dept kangra

By

Published : Jul 14, 2020, 3:56 PM IST

धर्मशालाः अमेरिका से आए सेब के पौधों को एक साल के बाद अब उद्यान विभाग उन्हें वितरित करने की तैयारी कर रहा है. विभाग के अनुसार जिला कांगड़ा में करीब 1 लाख 65 हजार सेब के पौधे आए हैं और अब इन्हें वितरित करने के लिए कांगड़ा जिला से विभाग आवेदन मंगवा रहा है.

इन सभी आवेदनों को शिमला मुख्यालय भेजा जाएगा और वहां से पौधों को वितरित करने की मंजूरी के बाद सेब के पौधे जिला कांगड़ा के किसानों को वितरित किया जाएगा. उद्यान विभाग धर्मशाला के उपनिदेशक दौलत राम वर्मा ने बताया कि इन पौधों को बीते साल अमेरिका से लाने के बाद एक साल के लिए 'क्वारंटाइन' में रखा गया था और अब पूरी निगरानी के बाद इन पौधों को वितरित करने की प्रक्रिया विभाग ने शुरु कर दी गई है.

वीडियो.

इसके लिए जिला भर के बागवानों से इन पौधों को लगाने के लिए आवेदन मंगवाए जा रहे हैं और इन आवेदनों को शिमला भेजा जाएगा. शिमला से मंजूरी मिलने के बाद इन पौधों को कांगड़ा जिला के बागवानों को वितरित कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिला में सेब के पौधों की पहले सफल पैदावार हो चुकी है और अब अमेरिका से मंगवाए पौधों को वितरित करने की तैयारी है.

उद्यान विभाग धर्मशाला के उपनिदेशक दौलत राम वर्मा ने बताया कि अमेरिका से लाए गए इन सेब के पौधों की खेती पालमपुर, बैजनाथ, धर्मशाला रैत के ऊपरी इलाकों में वितरित करने की स्वभावना है, जिसके चलते इन क्षेत्रों के बागवानों से विभाग आवेदन मंगवा रहा है. साथ ही निचले क्षेत्रों से भी आवेदन मंगवाए जा रहे हैं.

गौरतलब है कि प्रदेश में बागवानों की आर्थिकी को मजबूत करने के लिए प्रदेश के उद्यान विभाग ने साल 2019 में विदेश से मंगवाएं सेब के पौधों को अब प्रदेश के बागवानों को उनकी मांग के अनुसार बांटने का निर्णय जल्द ही लेने वाला है. इसके लिए बकायदा प्रदेश उद्यान विभाग शिमला को प्रदेश के सभी जिलों के बागवान जो संबंधित विभाग के माध्यम से इन पौधों को लगाने की मांग करेंगे, उन्हें विभाग यह उपलब्ध करवाएगा.

ये भी पढ़ें-किन्नौर में बास्पा नदी में गिरी कार, 2 व्यक्तियों की तलाश जारी

ये भी पढ़ें-टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर पुलिस की पैनी नजर, प्रशासन ने होटल मालिकों को जारी की SOP

ABOUT THE AUTHOR

...view details