धर्मशालाः अमेरिका से आए सेब के पौधों को एक साल के बाद अब उद्यान विभाग उन्हें वितरित करने की तैयारी कर रहा है. विभाग के अनुसार जिला कांगड़ा में करीब 1 लाख 65 हजार सेब के पौधे आए हैं और अब इन्हें वितरित करने के लिए कांगड़ा जिला से विभाग आवेदन मंगवा रहा है.
इन सभी आवेदनों को शिमला मुख्यालय भेजा जाएगा और वहां से पौधों को वितरित करने की मंजूरी के बाद सेब के पौधे जिला कांगड़ा के किसानों को वितरित किया जाएगा. उद्यान विभाग धर्मशाला के उपनिदेशक दौलत राम वर्मा ने बताया कि इन पौधों को बीते साल अमेरिका से लाने के बाद एक साल के लिए 'क्वारंटाइन' में रखा गया था और अब पूरी निगरानी के बाद इन पौधों को वितरित करने की प्रक्रिया विभाग ने शुरु कर दी गई है.
इसके लिए जिला भर के बागवानों से इन पौधों को लगाने के लिए आवेदन मंगवाए जा रहे हैं और इन आवेदनों को शिमला भेजा जाएगा. शिमला से मंजूरी मिलने के बाद इन पौधों को कांगड़ा जिला के बागवानों को वितरित कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिला में सेब के पौधों की पहले सफल पैदावार हो चुकी है और अब अमेरिका से मंगवाए पौधों को वितरित करने की तैयारी है.