हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोरोना वायरस: कांगड़ा में सोमवार से लागू होगा 'अपना कर्फ्यू', ये सेवाएं रहेंगी बंद

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने प्रेसवार्ता की. उन्होंने कहा कि जनता कर्फ्यू के बाद सोमवार से जिला कांगड़ा में 'अपना कर्फ्यू' लागू होगा, जो कि आगले आदेशों तक जारी रहेगा.

curfew imposed in kangra
dc kangra on corona virus

By

Published : Mar 22, 2020, 10:01 PM IST

धर्मशालाःकोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए जिला कांगड़ा को लॉकडाउन कर दिया गया है. जिसके तहत जनता कर्फ्यू की सफलता के बाद सोमवार से जिला कांगड़ा में 'अपना कर्फ्यू' लागू होगा, जो कि अगले आदेशों तक जारी रहेगा. ये जानकारी डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने प्रेसवार्ता के दौरान दी.

डीसी कांगड़ा ने कहा कि इस दौरान जरुरी वस्तुओं की दुकानें जैसे करियाना, फल-सब्जी, दूध, ब्रेड, पेट्रोल पंप, ऑनलाइन डिलीवरी के सामान सहित रोजमर्रा की वस्तुओं की सेवाएं उपलब्ध रहेंगी. अगले आदेशों तक पब्लिक ट्रांसपोर्ट टैक्सी, निजी बसें, एचआरटीसी, ट्रेन, हवाई सेवाएं जिला कांगड़ा में बंद कर दी गई हैं.

जिला में अब बाहरी राज्यों तो दूर, अन्य जिलों के लोग भी प्रवेश नहीं कर सकेंगे. बाहरी जिलों व राज्यों से आने वाले लोगों को केवल एक बार की जिला कांगड़ा में कारण बताने और स्थायी निवासी का प्रमाण देने पर ही प्रवेश दिया जाएगा, लेकिन उन्हें जिला से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी.

बाहरी राज्यों व प्रदेश के अन्य जिलों से कांगड़ा में आने वालों को जिला के बॉर्डर तक अपनी गाड़ियों के बाद जिला में प्रवेश के लिए संबंधित व्यक्ति के निजी वाहन से जाना पड़ेगा. डीसी ने कहा कि दूसरे राज्यों में कार्यरत कर्मियों व सैन्य जवानों के पास अपने स्तर पर आवागमन की सुविधा होने पर ही वे अपने कार्यस्थल या गंतव्य स्थानों की ओर जा सकेंगे.

वीडियो.

जिला कांगड़ा में जरूरी सामान लेकर आने वाले वाहनों को पूछताछ के बाद ड्राइवर व कंडक्टर के साथ ही एंट्री दी जाएगी. डीसी ने कहा कि सरकारी व निजी कार्यालयों में कार्यरत अधिकारियों को कार्यालयों में रोस्टर के तहत स्थानीय कर्मियों की डयूटी लगाने के निर्देश दिए हैं.

19 में से 17 सेंपल नेगेटिव, 2 फेल

डीसी कांगड़ा ने कहा कि कोरोना वायरस संभावित 19 मरीजों के सेंपल भेजे गए थे, जिनमें से 17 सेंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 2 सेंपल फेल घोषित किए गए हैं. फेल हुए 2 सेंपल अब फिर जांच के लिए भेजे जाएंगे.

निर्माण कार्यों को लेकर नहीं कोई स्पष्ट निर्देश

डीसी कांगड़ा ने कहा कि जिला में चल रहे निर्माण कार्यों को लेकर अभी कोई स्पष्ट निर्देश सरकार की ओर से प्राप्त नहीं हुए हैं. जिला में धारा 144 लागू होने के चलते कहीं भी 4 से अधिक लोग एकत्रित नहीं हो सकते. ऐसे में सरकार के समक्ष इस मामले को उठाया जाएगा और आगामी निर्देश जारी किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें-कोरोना वायरस का खौफ: बजट पास होने के बाद स्थगित होगा विधानसभा का बजट सत्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details