हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

राज्य स्तरीय ऑनलाइन डांस प्रतियोगिता के 2 चरण में अंशिका ठाकुर ने मारी बाजी - Anshika Thakur got first prize

मोटिवेशनल ग्रुप द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय ऑनलाइन डांस प्रतियोगिता के दूसरे चरण में करियाडा की अंशिका ठाकुर ने पहला स्थान प्राप्त किया है, जबकि प्रागपुर की अक्षिता जसवाल ने दूसरा स्थान हासिल किया है. वहीं, ज्वालामुखी की दीक्षा राय और निराली ने तीसरा स्थान हासिल किया है.

Anshika Thakur
अंशिका ठाकुर

By

Published : Jun 24, 2020, 3:50 PM IST

Updated : Jul 6, 2020, 10:23 AM IST

कांगड़ा: मोटिवेशनल ग्रुप द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय ऑनलाइन डांस प्रतियोगिता के दूसरे चरण का परिणाम घोषित कर दिया गया है, जिसमें अप्पर करियाडा की अंशिका ठाकुर ने सभी प्रतिभागियों को मात देते हुए पहला स्थान हासिल किया है.

इसके अलावा राज्य स्तरीय ऑनलाइन डांस प्रतियोगिता में प्रागपुर की अक्षिता जसवाल ने दूसरा स्थान, जबकि ज्वालामुखी की दीक्षा राय और निराली ने तीसरा स्थान हासिल किया है. सभी विजेताओं को क्रमश 21 00, 1100 और 500 रुपये इनाम के रुप में दिए गए.

बता दें कि राज्य स्तरीय इस प्रतियोगिता में 13 से 20 साल के प्रतिभागियों ने हिस्सा लेकर अपना हुनर दिखाया था. प्रतिभागियों को देशभक्ति के किसी भी गाने पर डांस का वीडियो बनाकर ग्रुप को भेजना था.

वीडियो

मोटिवेशनल ग्रुप की सदस्य शिवांगी ठाकुर ने बताया कि कोरोना जैसी महामारी के चलते स्कूल, कॉलेज बंद पड़े हुए हैं, इसलिए ग्रुप ने बच्चों के मनोरंजन के लिए ऑनलाइन प्रतियोगिता करवाने का फैसला लिया, ताकि बच्चों को घर बैठे अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिल सके. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के लिए ग्रुप की तरफ से कोई भी शुल्क नहीं ली गई है.

शिवानी ठाकुर ने कहा है कि ऑनलाइन प्रतियोगिता के तीसरे चरण को भी जल्द शुरू किया जाएगा. उन्होंने बताया कि विजेताओं की घोषणा ग्रुप सदस्य निर्मल किशोर ने की है.

ये भी पढ़ें:करसोग में युवाओं ने स्वच्छता की ओर बढ़ाए कदम, बारिश से पहले की जल स्रोतों की सफाई

Last Updated : Jul 6, 2020, 10:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details