हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

इंसानों के बाद अब पशुओं को मिलेगा यूनिक ID, रखा जाएगा पूरा ब्योरा - हिमाचल में पालतू पशुओं के बनेंगे यूनिक आईडी कार्ड

प्रदेश में शुरू हुए कार्यक्रम के तहत राज्य भर में अब तक 45 हजार पशुओं का यूनिक आईडी के लिए पंजीकरण किया जा चुका है. अकेले जिला कांगड़ा में ही 20 हजार पशुओं के यूनिक आईडी बनाने के लिए पंजीकरण किया गया है. यूनिक आईडी बनने से पशु चोरी या गुम होने पर ऑनलाइन ट्रेस किया जा सकेगा.

animal get unique id card number in himachal
इंसानों के बाद अब पशुओं को मिलेगा यूनिक आईडी

By

Published : Feb 6, 2020, 12:59 PM IST

धर्मशाला: इंसानों के बाद अब पालतू पशुओं के भी यूनिक आईडी बन रहे हैं. जिनके माध्यम से पशुओं की पूरी डिटेल ऑनलाइन उपलब्ध रहेगी. प्रदेश में शुरू हुए कार्यक्रम के तहत राज्य भर में अब तक 45 हजार पशुओं का यूनिक आईडी के लिए पंजीकरण किया जा चुका है. अकेले जिला कांगड़ा में ही 20 हजार पशुओं के यूनिक आईडी बनाने के लिए पंजीकरण किया गया है. यूनिक आईडी बनने से पशु चोरी या गुम होने पर ऑनलाइन ट्रेस किया जा सकेगा.

गौरतलब है कि पहले यह पता लगाना मुश्किल था कि कौन सी पालतू गाय कितना दूध देती है और गाय किसके पास है. अब चलाए जा रहे प्रोग्राम के तहत हर पशु में 12 अंकों का यूनिक कोड (टैग) लगाया जा रहा है, जिसे पशु आधार भी कहा जा रहा है. इस टैग के माध्यम से पशु की सेल, परचेज और दूध प्रोडक्शन का पूरा रिकॉर्ड रखा जाएगा. इस आईडी से गाय को बच्चा कब हुआ और उसे टीका कब लगाया गया, इसका भी रिकॉर्ड रखा जाएगा. यूनिक आईडी में 12 अंक का एक बार कोड डाला जाएगा. इस बार कोड में पशु की पूरी डिटेल फीड रहेगी. विभाग के अनुसार पूर्व में भी पशुओं को टैग लगाए जाते थे, लेकिन वो साधारण थे. नई प्रणाली के तहत यह टैग स्मार्ट तरीके का होगा. पशुओं के कान में लगाए प्लास्टिक कार्ड में एक बार कोड होगा.

डॉ. मुकेश महाजन, असिस्टेंट डायरेक्टर, पशुपालन विभाग जिला कांगड़ा ने बताया कि प्रदेश भर में अक्टूबर माह से यह प्रोग्राम शुरू हुआ है. इसके तहत हर पशु में 12 अंकों का यूनिक कोड (टैग) लगाया जा रहा है, जिसे पशु आधार भी कहा जा रहा है. प्रदेश भर में 45 हजार पशुओं का पंजीकरण किया गया है, जबकि जिला कांगड़ा में 20 हजार पशु प्रोग्राम के तहत पंजीकृत किए जा चुके हैं. पशुओं के पंजीकरण के माध्यम से पशुओं के मालिक की पहचान भी सुनिश्चित होगी.

वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details