बैजनाथ: उपमंडल में मंदिर शुक्रवार से खुलेंगे, क्योंकि मंदिरों को खोलने के बारे में अधिसूचना देर शाम जारी होने से आज क्षेत्र के धर्मिक स्थल नहीं खुले हैं. वहीं, मंदिर सहायुक्त एवं एसडीएम छवि नांटा, मंदिर अधिकारी एवं तहसीलदार पवन कुमार ने न्यास सदस्यों को इस संबंध में जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं.
मंदिर सहायुक्त छवि नांटा कहा कि श्रद्धालुओं के लिए ऐतिहासिक शिव मंदिर और बाबा काठक मंदिर के बाहर दो गेटों को खोला जाएगा, जिसमें से एक गेट से प्रवेश व दूसरे गेट से श्रद्धालुओं को वापस भेजा जाएगा. साथ ही प्रत्येक श्रद्धालु की थर्मल स्केनिंग व हाथों को सेनिटाइज करने के बाद मंदिर के मुख्य गेट में प्रवेश दिया जाएगा.
हालांकि भक्तों को गर्भ गृह में जाने की इजाजत नहीं होगी और ना मंदिरों में प्रसाद चढ़ाया जाएगा. उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए मंदिर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक दर्शनों के लिए खुला रहेगा और तीन समय की आरती केवल पुजारी ही कर पाएंगे, लेकिन इस समय कोई भी भक्त मौजूद नहीं रहेगा.
एसडीएम छवि नांटा कहा कि 65 वर्ष या इससे ऊपर आयु के व्यक्ति, गर्भवती महिलाएं और 10 वर्ष से कम आयु के बच्चों का मंदिर में आना वर्जित है. उन्होंने कहा कि सभी लोगों को मंदिर परिसर में सामाजिक दूरी का ख्याल रखना अनिवार्य होगा और मुंह पर मास्क पहना भी जरुरी है.