हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय महिला नेटबॉल प्रतियोगिता का दूसरा दिन, इस टीम ने मारी बाजी - धर्मशाला के साई स्पोर्ट्स स्टेडियम

धर्मशाला में अखिल भारतीय स्तरीय अंतर विश्वविद्यालय महिला नेटबॉल स्पर्धा (All India Inter University Womens Netball Competition) के दूसरे दिन भी कई टीमें मैदान में उतरीं. दूसरे दिन मेजबान केंद्रीय विश्वविद्यालय की टीम ने भी अपना विजयी अभियान जारी रखते हुए रोचक मुकाबले में उस्मानिया विश्वविद्यालय, हैदराबाद की टीम को 20-11 से पराजित किया.

Womens Netball Competition at Dharamshala
महिला नेटबॉल प्रतियोगिता का दूसरा दिन

By

Published : Mar 21, 2022, 6:18 PM IST

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय (Himachal Pradesh Central University) की ओर से आयोजित अखिल भारतीय स्तरीय अंतर विश्वविद्यालय महिला नेटबॉल स्पर्धा (All India Inter University Womens Netball Competition) के दूसरे दिन भी कई टीमें मैदान में उतरीं. विश्वविद्यालय संघ के सौजन्य से आयोजित की जा रही इस प्रतियोगिता के दूसरे दिन मेजबान केंद्रीय विश्वविद्यालय की टीम ने भी अपना विजयी अभियान जारी रखते हुए रोचक मुकाबले में उस्मानिया विश्वविद्यालय, हैदराबाद की टीम को 20-11 से पराजित किया.

वहीं, अन्य मुकाबलों में दिल्ली विश्वविद्यालय ने राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या को एक तरफा मुकाबले में 37-02 से पराजित किया. वहीं, पंजाबी विश्वविद्यालय ने सावित्री बाई फुले यूनिवर्सिटी, पुणे को रोमांचक मुकाबले में 26-24 से हराया. महात्मा गांधी विश्वविद्यालय, कोट्टायमने चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी, मेरठ को 28-18 से मात देते हुए आगे के मुकाबलों के लिए अपना स्थान पक्का किया. केरल विश्वविद्यालय ने आंध्रा विश्वविद्यालय को शून्य पर समेटते हुए 33 अंक लेकर शानदार दर्ज जीत की.

इसी के साथ पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, छत्तीसगढ़ ने वीटीयू, बेलागावी, कर्नाटक को 26-21 से हराया. अगले मुकाबले में हेम चंद्राचार्यनार्थ गुजरात विश्वविद्यालय ने एमजेपीआरयू, बरेली को 25-06 से हराया, भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय, हरियाणा ने राष्ट्र संत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय, महाराष्ट्र को 28-23 से मात दी. अगले मुकाबले में कर्नाटक विश्वविद्यालय, धारवाड़ ने कर्नाटक राज्य अक्का महादेवी महिला विश्वविद्यालय, विजयपुर को 24-01 से करारी शिकस्त देकर आगे के मुकाबले में जगह बनाई. वहीं, लखनऊ विश्वविद्यालय ने राजीव गांधी प्रोद्यौगिकी विश्वविद्यालय, मध्य प्रदेश को 15-09 से हराया.

साई स्पोर्ट्स स्टेडियम में हो रही खेल प्रतिस्पर्धाएं दो कोर्टों में आयोजित हो रही हैं. इस दौरान कोर्ट एक में निर्णायक अनिल खत्री और सुनील शर्मा, रेफरी प्रेम सिंह तथा स्कोरर की भूमिका में मनिंदर रहे. वहीं, कोर्ट -2 में निर्णायक की भूमिका में डॉ. संजीव शर्मा, डॉ. प्रवीण कुमार, रेफरी रेणू शर्मा और उद्घोषक हिमांशु कपूर रहे. बता दें कि धर्मशाला के साई स्पोर्ट्स स्टेडियम (Sai Sports Stadium in Dharamshala) में अखिल भारतीय स्तर की अन्तर विश्वविद्यालय महिला नेटबॉल स्पर्धा का आगाज रविवार 20 मार्च को हुआ. कार्यक्रम का उदघाटन राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने किया. महिला नेटबॉल प्रतिस्पर्धा का आयोजन 20 मार्च से 24 मार्च तक होगा. वहीं, 27 मार्च से 30 मार्च तक क्षेत्रीय पुरुष खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन होगा.

ये भी पढ़ें:हिमाचल की टीम जीती महिला सीनियर कबड्डी चैंपियनशिप 2022, खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत

ABOUT THE AUTHOR

...view details